ETV Bharat / headlines

गणेश चतुर्थी स्पेशल : मुंबई के अलावा UP के वाराणसी में भी विराजते हैं 'लालबाग के राजा' - वाराणसी में दूसरे लालबाग के राजा

गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ देश भर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है 'लालबाग के राजा' की तर्ज पर दूसरे 'लालबाग के राजा' की भी पूजा-अर्चना होती है. जानिए कहां विराजते हैं दूसरे 'लालबाग के राजा'.

गणेश चतुर्थी स्पेशल
गणेश उत्सव स्पेशल
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 6:53 AM IST

वाराणसी: 'लालबाग के राजा' यानी भगवान गणेश का वह अद्भुत रूप जो दक्षिण मुम्बई के परेल इलाके में स्थापित होता है. इसके बारे में आपने सुना तो होगा ही, लेकिन क्या दूसरे 'लालबाग के राजा' के बारे में जानते हैं. जी हां मुंबई से 1600 किमी दूर शिव की नगरी बनारस में विराजते हैं, दूसरे लालबाग के राजा.

गणेश उत्सव स्पेशल

इस गणेशोत्सव का आयोजन 12 सालों से काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से किया जा रहा है. पूजा में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग काशी पहुंचते हैं और बप्पा का पांच दिवसीय उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं.

2007 में एक छोटी-सी गली में हुई थी उत्सव की शुरुआत
काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की तरफ से 2007 में एक छोटी-सी गली में इस गणेश उत्सव की शुरुआत की गई थी. महाराष्ट्र के सांगली से सोने-चांदी का कारोबार करने के लिए आए मराठी समुदाय के लोगों ने अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए काशी में इसकी शुरुआत की, लेकिन कुछ अलग करने की खातिर लोगों ने मुंबई के लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति बैठाने का निर्णय लिया.

मुंबई के कारीगर करते हैं तैयार
2009 में इसका भव्य आयोजन किया जाने लगा. इस आयोजन की सबसे बड़ी बात यह है कि जो प्रतिमा स्थापित की जाती है वह मुंबई का वही कारीगर तैयार करते हैं, जो कारीगर 'लालबाग के राजा' की प्रतिमा तैयार करते हैं.

पढ़ें-प्रथम पूजनीय गणेश के हैं 108 नाम, जानिए उनकी महिमा

महाराष्ट्र से आते हैं कलाकार
लालबाग के राजा की तर्ज पर यहां सुबह-शाम महाआरती का आयोजन होता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. 5 दिन के उत्सव के बाद जब विसर्जन होता है तो बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से कलाकारों का समूह यहां पहुंचता है, जो अपनी पूजा छोड़कर काशी के इस पूजा में शरीक होते हैं.

वाराणसी: 'लालबाग के राजा' यानी भगवान गणेश का वह अद्भुत रूप जो दक्षिण मुम्बई के परेल इलाके में स्थापित होता है. इसके बारे में आपने सुना तो होगा ही, लेकिन क्या दूसरे 'लालबाग के राजा' के बारे में जानते हैं. जी हां मुंबई से 1600 किमी दूर शिव की नगरी बनारस में विराजते हैं, दूसरे लालबाग के राजा.

गणेश उत्सव स्पेशल

इस गणेशोत्सव का आयोजन 12 सालों से काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से किया जा रहा है. पूजा में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग काशी पहुंचते हैं और बप्पा का पांच दिवसीय उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं.

2007 में एक छोटी-सी गली में हुई थी उत्सव की शुरुआत
काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की तरफ से 2007 में एक छोटी-सी गली में इस गणेश उत्सव की शुरुआत की गई थी. महाराष्ट्र के सांगली से सोने-चांदी का कारोबार करने के लिए आए मराठी समुदाय के लोगों ने अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए काशी में इसकी शुरुआत की, लेकिन कुछ अलग करने की खातिर लोगों ने मुंबई के लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति बैठाने का निर्णय लिया.

मुंबई के कारीगर करते हैं तैयार
2009 में इसका भव्य आयोजन किया जाने लगा. इस आयोजन की सबसे बड़ी बात यह है कि जो प्रतिमा स्थापित की जाती है वह मुंबई का वही कारीगर तैयार करते हैं, जो कारीगर 'लालबाग के राजा' की प्रतिमा तैयार करते हैं.

पढ़ें-प्रथम पूजनीय गणेश के हैं 108 नाम, जानिए उनकी महिमा

महाराष्ट्र से आते हैं कलाकार
लालबाग के राजा की तर्ज पर यहां सुबह-शाम महाआरती का आयोजन होता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. 5 दिन के उत्सव के बाद जब विसर्जन होता है तो बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से कलाकारों का समूह यहां पहुंचता है, जो अपनी पूजा छोड़कर काशी के इस पूजा में शरीक होते हैं.

Last Updated : Sep 10, 2021, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.