मुंबई: अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद की सगाई की अफवाहें फिल्म इंडस्ट्री में उड़ रही है. दरअसल एक मिस्ट्री मैन के साथ उर्फी की तस्वीरें ऑनलाइन लीक होने के बाद उनकी सगाई की अफवाहें उड़ गई हैं. उर्फी को इस मिस्ट्री मैन के साथ अंतरंग पूजा समारोह करते देखा गया. उनकी बहन उरुसा द्वारा शेयर की गई फोटो में उर्फी नीले रंग की सलवार कमीज पहने सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं. इस बीच, फोटो में दिख रहा शख्स फॉर्मल पोशाक पहने नजर आया. हालांकि उसका चेहरा ढका हुआ था.
रुमर्ड कपल को एक पवित्र हवन कुंड के सामने बैठे और पुजारी के निर्देशों का पालन करते देखा गया. तस्वीरों देखकर फैंस को विश्वास हो गया है कि उर्फी की सगाई हो गई है. हालांकि उर्फी ने अभी तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. हालांकि उर्फी अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात करती रही हैं, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या एक्ट्रेस मीडिया के साथ लीक हुई तस्वीरों के बारे में कोई कमेंट करेंगी या नहीं.
उर्फी जावेद की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में प्रवेश किया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' समेत कई टीवी शो में दिखाई दीं. बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के बाद वह लाइमलाइट में आईं. हाल ही में उर्फी जावेद रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला 14 में नजर आई. अब वह अपने अनोखे फैशन के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. वह अक्सर बोल्ड और कभी-कभी आपत्तिजनक आउटफिट पहनकर भी बाहर निकलती हैं और बुरी तरह ट्रोल हो जाती हैं. लेकिन उर्फी ने इन सब क्रिटीसिज्म पर ध्यान नहीं देती हैं.