मुंबई: 'कम डाउन' सिंगर रेमा जल्द ही टीवी के पॉपुलर कॉमेडी 'द कपिल शर्मा शो' में इंटरनेशनल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. शो में इंटरनेशनल सिंगर के अलावा बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, आकृति कक्कड़, शान, सुकृति कक्कड़, रोमी, सहस्वत सचदेव, निकिता गांधी, कबीर बेदी और पूजा बेदी भी हंसते दिखेंगे.
चैनल ने द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसमें शो के होस्ट-कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा और नाइजीरियाई सिंगर रेमा कुछ फन मोमेंट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में कपिल कम डाउन सिंगर से पूछते हैं, 'आप कैसे हैं?' इस पर नाइजीरियाई रैपर जवाब देते हुए कहते हैं, 'मैं अच्छा हूं.' इसके बाद कपिल मजाक करते हुए कहते हैं, 'बुला तो लिया इंग्लिश बंदा, बात क्या करूं मैं?'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस दौरान कपिल ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का सबसे पॉपुलर डायलॉग रेमा को सिखाने की कोशिश करते हैं. कपिल डायलॉग बोलते हैं, 'बड़े बड़े शहरों में...' डायलॉग सुनते है रेमा का एक्सप्रेशन बदल जाता है. वह कपिल की नकल करने की कोशिश करते है, लेकिन पहली बार में वह फेल हो जाते है, जिसके बाद सबकी हंसी निकल पड़ती है. इसके बाद रेमा एक बार फिर डायलॉग बोलने की कोशिश करते हैं और कपिल द्वारा बोले गए डायलॉग की फॉलो करते हुए 'बड़े बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं' बोलने में कामयाब हो जाते है.
प्रोमो में नाइजीरियाई रैपर को 'नागिन' डांस करते हुए देखा जा सकता है. कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा रेमा को देसी धुनों पर नचाते हैं जिसे रैपर काफी एंजॉय करतने दिख रहे हैं. 'द कपिल शर्मा शो' का सिंगर स्पेशल एपिसोड इसी वीकेंड पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show में Come Down सिंगर ने किया 'नागिन' डांस, देखें ये मजेदार VIDEO