ETV Bharat / entertainment

The Invincibles Series : सलमान खान के पिता सलीम खान ने क्यों की थी दूसरी शादी, खुद बताई पूरी सच्चाई - द इन्विंसिबल्स सीरीज सलमान खान

The Invincibles Series : अरबाज खान के नए शो The Invincibles Series में उनके पिता सलीम खान बतौर गेस्ट पहुंचे हैं और उन्होंने अपनी पहली पत्नी संग लव-स्टोरी और दूसरी पत्नी संग शादी पर बड़ा खुलासा किया है.

The Invincibles Series
सलमान खान के पिता सलीम खान
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 4:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर बतौर होस्ट लौट रहे हैं. अरबाज खान को पहले टॉक शो पिंच में देखा जाता था, जिसमें वह स्टार्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर सवाल-जवाब करते थे. अब अरबाज खान यही फॉर्मेट अपने नए टॉक शो द इन्विंसिबल्स सीरीज (The Invincibles Series) के जरिए ला रहे हैं. यह शो आज यानि 3 फरवरी से देखा जा रहा है. शो के पहले एपिसोड में अरबाज खान के पिता और मशहूर फिल्म राइटर सलीम खान पहले गेस्ट हैं. यहां, बेटे अरबाज खान के सवालों पर सलीम खान ने सबकुछ खुलकर बताया है.

पहली पत्नी संग लव स्टोरी पर क्या बोले- सलीम खान

सामने आए पहले शो के प्रोमो में अरबाज खान ने बतौर गेस्ट शो में बैठे पिता सलीम खान से पूछा, 'मम्मी के साथ आपकी लव-स्टोरी बड़ी मजेदार रही है. इस पर सलीम ने बताया, 'हम छिपकर मिलते थे, फिर मैंने कहा कि ऐसे मिलना ठीक नहीं है, मैं आपके पेरेंट्स से मिलना चाहता हूं, इसके बाद उनके घरवाले आए, वो बहुत सारे थे, मुझे लगा सारे महाराष्ट्रीयन मेरे पास आ गए, इसके बाद उनके पिता ने कहा कि बेटा तुम पढ़े लिखते हो, अच्छे घर के दिखते हो, आजकल अच्छे लड़के मिलते नहीं है, सबकुछ ठीक है, लेकिन धर्म आड़े आ रहा है. सलीम ने आगे बताया, 'मैं उनसे कहा कि मेरे उनके 1760 इश्यू हैं, लेकिन इन 1760 इश्यू में धर्म से रिलेटेड कोई लड़ाई और आपत्ति नहीं है'.

सलीम-सुशीला चरक (सलमा) की शादी

बता दें, साल 1964 में सलमान के पिता सलीम खान ने अपनी गर्लफ्रेंड सुशीला चरक से शादी रचाई. शादी के बाद सुशीला सलमा बन गईं. बता दें, सलीम 87 तो सुशीला आज 77 साल की हो रही हैं. इस शादी से सलीम खान को तीन बच्चे सलमान खान, अलविरा खान, अरबाज खान और सोहेल खान हुए. इसके बाद साल 1981 में सलीम खान ने गुजरे जमाने की मशहूर डांसर हेलन से शादी रचाई. गौरतलब है कि सलीम खान ने पत्नी सुशीला से अनुमति लेकर यह हेलेन को अपनी दुल्हन बनाया था.

हेलन से क्यों रचाई थी शादी ?

हेलेन संग रिश्ते पर अरबाज ने जब पिता सलीम खान से सवाल पूछा तो इस पर वह बोले, 'वे जवां थीं, मैं भी जवां था. मेरा कोई गलत इरादा नहीं था. मैंने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था. ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था. किसी के साथ भी हो सकता है. पिता सलीम की बात सुनकर अरबाज भी अपना एक्सपीरियंस शेयर कर बैठे. उन्होंने कहा, ये वहीं चीजें हैं जिनपर मुझे मेरे पिता से नाराजगी हो सकती थी. वो अब मेरी जिंदगी में आ रही हैं. टाइम बहुत बड़ा फैक्टर होता है किसी चीज को समझने के लिए.

ये भी पढे़ं : Arbaaz Khan Show The Invincibles : अरबाज खान का नया शो 'द इनविंसिबल्स' शुरू, पहले एपिसोड से होगा बड़ा धमाका

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर बतौर होस्ट लौट रहे हैं. अरबाज खान को पहले टॉक शो पिंच में देखा जाता था, जिसमें वह स्टार्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर सवाल-जवाब करते थे. अब अरबाज खान यही फॉर्मेट अपने नए टॉक शो द इन्विंसिबल्स सीरीज (The Invincibles Series) के जरिए ला रहे हैं. यह शो आज यानि 3 फरवरी से देखा जा रहा है. शो के पहले एपिसोड में अरबाज खान के पिता और मशहूर फिल्म राइटर सलीम खान पहले गेस्ट हैं. यहां, बेटे अरबाज खान के सवालों पर सलीम खान ने सबकुछ खुलकर बताया है.

पहली पत्नी संग लव स्टोरी पर क्या बोले- सलीम खान

सामने आए पहले शो के प्रोमो में अरबाज खान ने बतौर गेस्ट शो में बैठे पिता सलीम खान से पूछा, 'मम्मी के साथ आपकी लव-स्टोरी बड़ी मजेदार रही है. इस पर सलीम ने बताया, 'हम छिपकर मिलते थे, फिर मैंने कहा कि ऐसे मिलना ठीक नहीं है, मैं आपके पेरेंट्स से मिलना चाहता हूं, इसके बाद उनके घरवाले आए, वो बहुत सारे थे, मुझे लगा सारे महाराष्ट्रीयन मेरे पास आ गए, इसके बाद उनके पिता ने कहा कि बेटा तुम पढ़े लिखते हो, अच्छे घर के दिखते हो, आजकल अच्छे लड़के मिलते नहीं है, सबकुछ ठीक है, लेकिन धर्म आड़े आ रहा है. सलीम ने आगे बताया, 'मैं उनसे कहा कि मेरे उनके 1760 इश्यू हैं, लेकिन इन 1760 इश्यू में धर्म से रिलेटेड कोई लड़ाई और आपत्ति नहीं है'.

सलीम-सुशीला चरक (सलमा) की शादी

बता दें, साल 1964 में सलमान के पिता सलीम खान ने अपनी गर्लफ्रेंड सुशीला चरक से शादी रचाई. शादी के बाद सुशीला सलमा बन गईं. बता दें, सलीम 87 तो सुशीला आज 77 साल की हो रही हैं. इस शादी से सलीम खान को तीन बच्चे सलमान खान, अलविरा खान, अरबाज खान और सोहेल खान हुए. इसके बाद साल 1981 में सलीम खान ने गुजरे जमाने की मशहूर डांसर हेलन से शादी रचाई. गौरतलब है कि सलीम खान ने पत्नी सुशीला से अनुमति लेकर यह हेलेन को अपनी दुल्हन बनाया था.

हेलन से क्यों रचाई थी शादी ?

हेलेन संग रिश्ते पर अरबाज ने जब पिता सलीम खान से सवाल पूछा तो इस पर वह बोले, 'वे जवां थीं, मैं भी जवां था. मेरा कोई गलत इरादा नहीं था. मैंने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था. ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था. किसी के साथ भी हो सकता है. पिता सलीम की बात सुनकर अरबाज भी अपना एक्सपीरियंस शेयर कर बैठे. उन्होंने कहा, ये वहीं चीजें हैं जिनपर मुझे मेरे पिता से नाराजगी हो सकती थी. वो अब मेरी जिंदगी में आ रही हैं. टाइम बहुत बड़ा फैक्टर होता है किसी चीज को समझने के लिए.

ये भी पढे़ं : Arbaaz Khan Show The Invincibles : अरबाज खान का नया शो 'द इनविंसिबल्स' शुरू, पहले एपिसोड से होगा बड़ा धमाका

Last Updated : Feb 3, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.