मुंबई : एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर और खतरों से भरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' से लौट रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 और भी ज्यादा खतरनाक और धमाकेदार होने वाला है. इस सीजन को लेकर बार-बार कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब शो को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम का खुलासा हो गया है. इस कंटेस्टेंट को सभी जानते हैं और यह बिग बॉस 16 का फर्स्ट रनर अप रह चुका है. जी हां, सही पहचाना हम बात कर कर रहे हैं शिव ठाकरे की. बता दें, शिव ठाकरे खतरों को खिलाड़ी 13 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कलाकार ने खुद किया कंफर्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिव ठाकरे ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होना अपने आप में बहुत ही रोमांचित है, इससे ऊपर कुछ नहीं, यह सिर्फ आपके डर का सामना करने के बारे में नहीं है, बल्कि आपकी आंतरिक शक्ति और लचीलेपन को भी दर्शाता है, इस शो से जुड़ना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है, मैंने अपने जीवन में कई डर पर काबू पाया है और मैं एक्शन गुरु रोहित शेट्टी के मार्गदर्शन में शो में खतरों की आखिरी सीरीज का सामना करने को लेकर रोमांचित हूं'.
शिव ने आगे कहा, 'यह शो बिग बॉस के बाद हमेशा मेरी लिस्ट में टॉप पर रहा है और मुझे लगता है कि मेरे बप्पा ने एक बार फिर मेरी इच्छा पूरी कर दी है, यह जीवन में एक बार आने वाला अवसर है और मैं शो में अपनी मानसिक और शारीरिक शक्ति का परीक्षण करने के लिए तैयार हूं'.
ये भी पढे़ं : Khatron Ke Khiladi 13 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट LEAK, एक-एक नाम चौंकाने वाला है