मुंबई: तुनिषा शर्मा डेथ केस में अभिनेता शीजान खान लंबे समय से जेल में बंद हैं. शीजान ने जमानत के लिए वकील के माध्यम से कोर्ट में कई बार अर्जी भी दी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें अब तक राहत नहीं दी है. इन सब के बीच शीजान की बहन फलक नाज की भी तबीयत अचानक खराब हो गई है. शीजान के परिवार ने रविवार को फलक को अस्पताल में भर्ती कराया है. यह जानकारी शीजान खान की मां सोशल मीडिया के जरिए दी हैं.
शीजान की मां कहकशां खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल के बेड पर लेटी फलक नाज की तस्वीर के साथ एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दर्द बयां किया है. फलक की तस्वीर पर शीजान की मां ने लिखा, 'सबर'. शीजान की मां कहकशां खान ने नोट में लिखा है, 'मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है और क्यों? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना सिंगल सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है. मेरी बच्ची फलक हॉस्पिटल में एडमिट है. शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है वो बीमार है.'
'क्या एक मां को दूसरे के बच्चे को प्यार करना गुनाह है?'
शीजान की मां ने लिखा है, 'क्या एक मां को किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है? या गैरकानूनी है? क्या फलक को तुनिषा को छोटी बहन की तरह प्यार गुनाह था या गैरकानूनी था? या फिर शीजान और तुनिशा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था या वो भी गैरकानूनी था? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने का हक नहीं था, क्योंकि हम मुस्लिम है? हमारा गुनाह क्या है?' शीजान की बहन शफाक नाज ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस पोस्ट को साझा किया है.'
![sheezan's mother wrote an emotional post on Instagram (Design photo-@kehekshan18 Instagram)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17555514_thumbnail.jpg)
क्या है मामला
गौरतलब है कि 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का शव 24 दिसंबर को टीवी शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल की सेट पर फंदे पर लटका मिला था. शीजान को 25 दिसंबर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शीजान पिछले लगभग एक महीने से जेल में बंद है. पुलिस मामले में अब तक लगभग 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत याचिका रद्द, एक्टर की बहन का पोस्ट, बोली- सब्र करो