हैदराबाद : फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में 'थंगाबली' फेम एक्टर निकितिन धीर बृहस्पतिवार (12 मई) पिता बन गए हैं. एक्टर की पत्नी कृतिका सेंगर धीर ने 12 मई की सुबर एक बेटी को जन्म दिया है. धीर परिवार में बेटी की किलकारी गूंजने से खुशियों का माहौल है. बीते साल कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान किया था. इसके बाद से कृतिका अपने मैटरिनिटी फोटोशूट फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं.
बता दें, टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' फेम कृतिका सेंगर दोनों ने ही अपने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. गुडन्यूज से फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों की ओर से भी बधाई देना शुरू कर दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कृतिका ने प्रेग्नेंसी का एलान कर कहा था, 'निकितिन एक बादल पर है और मुझे नंबर भी नहीं पता! वो एक पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित है और मैं बेहद धन्य और आभारी महसूस करती हूं कि मैं जल्द ही मां बनूंगी, ये एक नया फेस है और हमारा पूरा परिवार हमारे परिवार में एक नए सदस्य का इंतजार कर रहा था,
ये हमारे जीवन में एक नया फेस होगा, क्योंकि ये हमारा पहला बच्चा है, हमारी शादी को सात साल हो चुके हैं और ये हमारे लिए एक बड़ा आश्चर्य था, हम खुशी से झूम उठे और हमारे परिवार इसे लेकर बेहद खुश हैं'.
कृतिका ने आगे कहा था, 'मेरे भाई की अगले महीने शादी हो रही है और अब ये दोहरा जश्न होगा, खबर सुनते ही मेरे माता-पिता और भाई की आंखों में आंसू आ गए, मेरे भाई की शादी मुंबई में हो रही है और इसलिए मेरे माता-पिता भी यहां हैं, वे मुंबई में नहीं रहते लेकिन शादी की वजह से वो यहां हैं, मेरे माता-पिता खुश हैं कि वे यहां हैं और मेरी खुशी का हिस्सा बनेंगे'.
भले ले भी बहुत उत्साहित हैं और मुझे रानी की तरह मान रहे हैं और मेरा बहुत ख्याल भी रख रहे हैं, वे मुझ पर जो प्यार और स्नेह बरसा रहे हैं, उसके लिए मैं अभिभूत हूं'. कृतिका आखिरी बार छोटी सरदारनी में नजर आई थीं और निकितिन बॉलीवुड फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए थे.
ये भी पढे़ं : सोनम कपूर के 5 परफेक्ट मैटरनिटी फोटोशूट, यहां भी एक्ट्रेस के फैशन का जवाब नहीं