ETV Bharat / entertainment

Sumati Singh: Nose Surgery पर छलका इस टीवी एक्ट्रेस का दर्द, बोलीं- मैं पूरी तरह टूट गई थी - Sumati Singh

'किस्मत की लकीरों से' में कीर्ति की भूमिका निभाने वाली सुमति सिंह ने अपने नाक की सर्जरी के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बड़े एक्सीडेंट के बाद उन्हें कैसे दो बार नाक की सर्जरी करवानी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 6:20 PM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुमति सिंह डेली सोप 'किस्मत की लकीरों से' में कीर्ति के रोल में बखूबी काम कर रही हैं. इससे पहले सुमति को 'रूप - मर्द का नया स्वरूप' और 'अम्मा के बाबू की बेबी' जैसे शो में अपनी भूमिका अदा कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने नाक की सर्जरी को लेकर खुलासा किया है.

एक इंटरव्यू में 'किस्मत की लकीरों से' की लीड एक्ट्रेस सुमति सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार नाक की सर्जरी करानी पड़ी. बीते कुछ दिन पहले एक एक्सीडेंट में उनकी नाक पूरी तरह से टूट गई थी, जिसके बाद उन्हें दो बार दर्दनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा था. यह घटना 2021 की है, जब वह 'अम्मा के बाबू के बेबी' में काम करती थी. उन्होंने बताया कि कैसे यह घटना घटी.

इंटरव्यू में सुमति ने बताया, 'एक दिन शूटिंग पूरी करने के बाद मैं अपनी एक को-एक्ट्रेस फ्रेंड के साथ घूमने निकली थी. मेरे एरिया में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. हालांकि मुझे अब तक नहीं पता चला कि उस समय मेरे साथ क्या हुआ था. मेरे पैर कंक्रीट मेटेरियल में उलझ गए थे, जिसके कारण मैं फेस की ओर गिर गई और एक बड़े स्लैब से टकरा गई. मेरी नाक का बायां हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था, जबकि दाहिनी तरफ की नाक की हड्डी खिसक गयी थी, जिसके वजह से मेरे नाक से खून बहने लगा था.'

उन्होंने बताया कि उनके को-स्टार तुरंत उन्हें पास के एक हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया. उनका पहले ब्लिडिंग रोका गया, फिर उनका एक्स-रे किया गया, जिसके बाद पता चला कि उनकी नाक के अंदर की हड्डियां कई छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गई हैं. इस चोट का एक ही उपाय था और वो था-सर्जरी. सुमति ने बताया, 'यह मेरे लिए शॉकिंग था, क्योंकि उस समय जो मैं शो कर रही थी, वो ऑन एयर था. इस एक्सीडेंट ने मुझे दिल और दिमाग से हिला दिया था.'

इमोशनल होते हुए सुमति ने कहा, 'मैं हर मॉर्निंग बाथरूम में छिप कर 10 से 15 मिनट तक रोती थी, क्योंकि मेरा पूरा फेस बदल गया था, जिसके कारण मैं बहुत अजीब दिखती थी. मैं ठीक से कुछ भी खाना या पी नहीं पा रही थी. मेरे पूर फेस सूज गया था. नाक से बैडेंज हटाने के 10 दिन बाद मेरे चेहरे और नाक पर काफी सारे निशान थे.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सुमति सिंह डेली सोप 'किस्मत की लकीरों से' में कीर्ति के रोल में बखूबी काम कर रही हैं. इससे पहले सुमति को 'रूप - मर्द का नया स्वरूप' और 'अम्मा के बाबू की बेबी' जैसे शो में अपनी भूमिका अदा कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने नाक की सर्जरी को लेकर खुलासा किया है.

एक इंटरव्यू में 'किस्मत की लकीरों से' की लीड एक्ट्रेस सुमति सिंह ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार नाक की सर्जरी करानी पड़ी. बीते कुछ दिन पहले एक एक्सीडेंट में उनकी नाक पूरी तरह से टूट गई थी, जिसके बाद उन्हें दो बार दर्दनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा था. यह घटना 2021 की है, जब वह 'अम्मा के बाबू के बेबी' में काम करती थी. उन्होंने बताया कि कैसे यह घटना घटी.

इंटरव्यू में सुमति ने बताया, 'एक दिन शूटिंग पूरी करने के बाद मैं अपनी एक को-एक्ट्रेस फ्रेंड के साथ घूमने निकली थी. मेरे एरिया में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. हालांकि मुझे अब तक नहीं पता चला कि उस समय मेरे साथ क्या हुआ था. मेरे पैर कंक्रीट मेटेरियल में उलझ गए थे, जिसके कारण मैं फेस की ओर गिर गई और एक बड़े स्लैब से टकरा गई. मेरी नाक का बायां हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था, जबकि दाहिनी तरफ की नाक की हड्डी खिसक गयी थी, जिसके वजह से मेरे नाक से खून बहने लगा था.'

उन्होंने बताया कि उनके को-स्टार तुरंत उन्हें पास के एक हॉस्पिटल ले गए, जहां उन्हें इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया. उनका पहले ब्लिडिंग रोका गया, फिर उनका एक्स-रे किया गया, जिसके बाद पता चला कि उनकी नाक के अंदर की हड्डियां कई छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गई हैं. इस चोट का एक ही उपाय था और वो था-सर्जरी. सुमति ने बताया, 'यह मेरे लिए शॉकिंग था, क्योंकि उस समय जो मैं शो कर रही थी, वो ऑन एयर था. इस एक्सीडेंट ने मुझे दिल और दिमाग से हिला दिया था.'

इमोशनल होते हुए सुमति ने कहा, 'मैं हर मॉर्निंग बाथरूम में छिप कर 10 से 15 मिनट तक रोती थी, क्योंकि मेरा पूरा फेस बदल गया था, जिसके कारण मैं बहुत अजीब दिखती थी. मैं ठीक से कुछ भी खाना या पी नहीं पा रही थी. मेरे पूर फेस सूज गया था. नाक से बैडेंज हटाने के 10 दिन बाद मेरे चेहरे और नाक पर काफी सारे निशान थे.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 11, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.