ETV Bharat / entertainment

Nitesh Pandey Death : टीवी एक्टर के निधन से 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को लगा सदमा, बोलीं- सबकुछ उजड़ गया - टीवी एक्टर

Nitesh Pandey Death : पॉपुलर टीवी एक्टर नितीश पांडे के निधन से पूरे टीवी जगत में मातम छा गया है. एक्टर ने 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया. इस पर उनकी को-एक्टर और 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली टूट चुकी हैं.

Nitesh Pandey Death
पॉपुलर टीवी एक्टर नितीश पांडे
author img

By

Published : May 24, 2023, 4:21 PM IST

मुंबई : बीते तीन दिनों में अभिनय जगत ने चार कलाकारों को खो दिया है. इसमें 24 मई को टीवी के दो कलाकार नितीश पांडे और टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की निधन की खबर ने अंदर से तोड़ दिया है. वहीं, इससे पहले टीवी शो एमटीवी स्पिल्ट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत और फिल्म 'आरआरआर' में विलेन का रोल करने वाले हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन की खबर आई थी. वहीं, नितीश और वैभवी की मौत का सबसे ज्यादा दुख पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को है.

रुपाली ने पहले वैभवी उपाध्याय के निधन पर शोक जताया और जब उन्हें पता चला कि उनके को-एक्टर नितीश पांडे का 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं.

सबकुछ उजड़ गया- एक्ट्रेस

रुपाली ने नितीश की मौत का गम मनाते हुए एक्टर के साथ अपने पिछले कुछ पलों को याद करते हुए बताया, 'उन्होंने पिछले हफ्ते मुझे अपनी पेंटिंग के बारे में एक मैसेज किया था, हमनें हमारे बच्चों को मिलाने का प्लान बनाया था, इंडस्ट्री से अकेले वो ऐसे दोस्त थे, डेलनाज और साराभाई से मुझसे टच में थे, यहां तक कि जब रुद्रांश पैदा हुआ था तो वो तभी भी मुझसे मिलने आए थे, जबकि उनका खुद का कुछेक महीने का बेटा था'.

रुपाली ने आगे बताया, 'डॉग्स को लेकर भी हमारा अच्छा बॉन्ड था, उनकी पत्नी जानवरों की अच्छी देखभाल करती हैं, वो मेरे लिए बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्विटव थे, सबकुछ उजड़ गया. बता दें, टीवी सीरियल अनुपमा में नितीश पांडे को धीरज कपूर के किरदार में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Nitesh Pandey : 'अनुपमा' एक्टर नितीश पांडे का हार्ट अटैक से निधन, 51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई : बीते तीन दिनों में अभिनय जगत ने चार कलाकारों को खो दिया है. इसमें 24 मई को टीवी के दो कलाकार नितीश पांडे और टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की निधन की खबर ने अंदर से तोड़ दिया है. वहीं, इससे पहले टीवी शो एमटीवी स्पिल्ट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत और फिल्म 'आरआरआर' में विलेन का रोल करने वाले हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन की खबर आई थी. वहीं, नितीश और वैभवी की मौत का सबसे ज्यादा दुख पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को है.

रुपाली ने पहले वैभवी उपाध्याय के निधन पर शोक जताया और जब उन्हें पता चला कि उनके को-एक्टर नितीश पांडे का 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं.

सबकुछ उजड़ गया- एक्ट्रेस

रुपाली ने नितीश की मौत का गम मनाते हुए एक्टर के साथ अपने पिछले कुछ पलों को याद करते हुए बताया, 'उन्होंने पिछले हफ्ते मुझे अपनी पेंटिंग के बारे में एक मैसेज किया था, हमनें हमारे बच्चों को मिलाने का प्लान बनाया था, इंडस्ट्री से अकेले वो ऐसे दोस्त थे, डेलनाज और साराभाई से मुझसे टच में थे, यहां तक कि जब रुद्रांश पैदा हुआ था तो वो तभी भी मुझसे मिलने आए थे, जबकि उनका खुद का कुछेक महीने का बेटा था'.

रुपाली ने आगे बताया, 'डॉग्स को लेकर भी हमारा अच्छा बॉन्ड था, उनकी पत्नी जानवरों की अच्छी देखभाल करती हैं, वो मेरे लिए बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्विटव थे, सबकुछ उजड़ गया. बता दें, टीवी सीरियल अनुपमा में नितीश पांडे को धीरज कपूर के किरदार में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Nitesh Pandey : 'अनुपमा' एक्टर नितीश पांडे का हार्ट अटैक से निधन, 51 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.