मुंबई: टीवी लोकप्रिय धारवाहिक 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया गया. गूफी का सोमवार को सुबह 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. एक्टर का अंतिम संस्कार अंधेरी के श्मशान घाट पर किया गया है. अंतिम संस्कार की रस्में उनके भाई-एक्टर कंवरजीत पेंटल और उनके बेटे हैरी पेंटल ने पूरी कीं. अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें परिवार को गमगीन अवस्था में देखा जा सकता है.
गूफी पेंटल के अंतिम संस्कार में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य उपस्थिति थे. इस दौरान इंडस्ट्री के कई लोग अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे. अपने दिवंगत एक्टर-भाई के पार्थिव शरीर को ले जाते समय कंवरजीत और हितेन पेंटल इमोशनल होते दिखें. गूफी को उनके सम्मान में राजकीय सलामी मिली. गूफी पेंटल को हाल ही में किडनी और दिल से जुड़ी समस्याएं के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह उनके परिवार ने एक्टर के निधन की जानकारी दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गूफी कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें बहादुर शाह जफर, महाभारत, कानून, ओम नमः शिवाय, सीआईडी, शश्श कोई है, द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण, राधाकृष्ण और जय कन्हैया लाल की जैसे अन्य शो में देखा गया था. उन्होंने 1975 की फिल्म 'रफू चक्कर' से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 'दिल लगी', 'देश परदेश' और 'सुहाग' जैसी फिल्मों में अभिनय किया.