ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss OTT 2 : घर छोड़कर गए इस कंटेस्टेंट ने शो के लिए उगला जहर, बोला- मैं नर्क से वापस आया हूं - साइरस ब्रोचा और सलमान खान

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी 2 में बीते वीकेंड वार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां एक कंटेस्टेंट ने शो के रूल्स को तार-तार कर शो से बीच में ही किनारा कर लिया था. अब इस कंटेस्टेंट ने शो के लिए बड़ा जहर उगला है.

Bigg Boss OTT 2
बिग बॉस
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 4:54 PM IST

हैदराबाद : बिग बॉस ओटीटी 2 को बहुत जल्द एक महीना होने वाला है. शो अपने 29वें दिन में चल रहा है और 28 दिन का खेल खत्म हो चुका है. इन 28 दिनों में अभी तक चार लोगों का घर से पत्ता साफ हुआ है और एक कंटेंस्टेंट्स अपने निजी कारण के चलते शो छोड़कर भा गया है. बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़कर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम साइरस ब्रोचा है.

इस कंटेस्टेंट को शो के होस्ट सलमान खान ने खूब समझाया था कि वो गेम को ऐसे बीच में छोड़कर ना जाएं, लेकिन साइरस के लिए बिग बॉस को बंद घर छोड़ना इतना जरूरी हो गया था कि इन्होंने सलमान की भी एक ना सुनी. शो छोड़कर जाने के कुछ दिनों बाद साइरस ने शो को लेकर अभद्र टिप्पणी की है और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

साइरस ब्रोचा का शो को लेकर बयान

पॉपुलर टीवी होस्ट साइरस ब्रोचा ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर को कॉन्सेंट्रेशन कैंप करार दिया है. अपने पोडकास्ट में साइरस ने कहा है कि बिग बॉस के घर का खाना बहुत टेरिबल था और सोने के घंटे हॉरिबल थे. उन्होंने कहा, मैं नर्क से वापस आया हूं और मैं आपको इस नर्क के बारे में बताता हूं, यह नर्क शाकाहारी है, यह बहुत ही दर्दनाक और भयानक एक्सपीरियंस वाला रहा है, लेकिन मैं कॉन्ट्रेक्चुअल एग्रीमेंट और कुछ लीगल रूल्स के तहत इस शो के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में अपना और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए साइरस ने बताया है, यह कैसा घर है, जहां मैं रात में 3 घंटे से ज्यादा कभी सो नहीं पाया और फिर दोपहर में जोरों की नींद आने के बाद भी मैं सो नहीं सकता था'.

साइरस ब्रोचा ने क्यों छोड़ा था घर?

बता दें, बीते वीकेंड वार के दौरान एक स्टेटमेंट में बिग बॉस मेकर्स ने कहा था कि हमें खेद है कि साइरस ब्रोचा परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के कारण शो से अचानक जा रहे हैं, साइरस की फैमिली के अनुसार हम इस मुश्किल घड़ी में आपसे निजता को बनाए रखने का अनुरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें : BB OTT 2 Highlights : सलमान खान के मना करने के बाद भी इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा घर, जानें घर में और क्या-क्या हुआ

हैदराबाद : बिग बॉस ओटीटी 2 को बहुत जल्द एक महीना होने वाला है. शो अपने 29वें दिन में चल रहा है और 28 दिन का खेल खत्म हो चुका है. इन 28 दिनों में अभी तक चार लोगों का घर से पत्ता साफ हुआ है और एक कंटेंस्टेंट्स अपने निजी कारण के चलते शो छोड़कर भा गया है. बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़कर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम साइरस ब्रोचा है.

इस कंटेस्टेंट को शो के होस्ट सलमान खान ने खूब समझाया था कि वो गेम को ऐसे बीच में छोड़कर ना जाएं, लेकिन साइरस के लिए बिग बॉस को बंद घर छोड़ना इतना जरूरी हो गया था कि इन्होंने सलमान की भी एक ना सुनी. शो छोड़कर जाने के कुछ दिनों बाद साइरस ने शो को लेकर अभद्र टिप्पणी की है और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

साइरस ब्रोचा का शो को लेकर बयान

पॉपुलर टीवी होस्ट साइरस ब्रोचा ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर को कॉन्सेंट्रेशन कैंप करार दिया है. अपने पोडकास्ट में साइरस ने कहा है कि बिग बॉस के घर का खाना बहुत टेरिबल था और सोने के घंटे हॉरिबल थे. उन्होंने कहा, मैं नर्क से वापस आया हूं और मैं आपको इस नर्क के बारे में बताता हूं, यह नर्क शाकाहारी है, यह बहुत ही दर्दनाक और भयानक एक्सपीरियंस वाला रहा है, लेकिन मैं कॉन्ट्रेक्चुअल एग्रीमेंट और कुछ लीगल रूल्स के तहत इस शो के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में अपना और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए साइरस ने बताया है, यह कैसा घर है, जहां मैं रात में 3 घंटे से ज्यादा कभी सो नहीं पाया और फिर दोपहर में जोरों की नींद आने के बाद भी मैं सो नहीं सकता था'.

साइरस ब्रोचा ने क्यों छोड़ा था घर?

बता दें, बीते वीकेंड वार के दौरान एक स्टेटमेंट में बिग बॉस मेकर्स ने कहा था कि हमें खेद है कि साइरस ब्रोचा परिवार की मेडिकल इमरजेंसी के कारण शो से अचानक जा रहे हैं, साइरस की फैमिली के अनुसार हम इस मुश्किल घड़ी में आपसे निजता को बनाए रखने का अनुरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें : BB OTT 2 Highlights : सलमान खान के मना करने के बाद भी इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा घर, जानें घर में और क्या-क्या हुआ
Last Updated : Jul 15, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.