हैदराबाद : सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 का प्रोमो रिलीज हो चुका है. अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि बहुत जल्द शो के ऑनएयर होने की डेट का भी एलान होने वाला है. प्रोमो से शो के होस्ट सलमान खान का दमदार फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. प्रोमो सलमान के फैंस में खलबली मचा रहा है और वे बस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस सीजन शो की थीम क्या होगी.
बिग बॉस खुद खेलेंगे
प्रोमो की अगर बात करें तो सलमान खान ने ब्लैक कॉस्ट्यूम और बियर्ड लुक में बिल्कुल दमदार लुक लिए हैं. फैंस उनका यह लुक देख एक्साटिड हो गये हैं. प्रोमो में सलमान खान यह कहते दिखाई दे रहे हैं, '15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा, इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे, सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा, ग्रेवेटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल, परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल, क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे'. इस धमाकेदार डायलॉग के साथ सलमान खान का लुक भी बहुत चकाचक है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रोमो को देखकर लग रहा है कि इस बार की थीम थोड़ी सी माइथोलॉजिकल और थ्रिलर लग रही है. इस बार का सीजन वाकई में धांसू होने वाला है, ये तो वक्त ही बताएगा.
शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला की दिखी जोड़ी
प्रोमों में 15 साल के कंटेस्टेंट के चेहरे दिखाए जा रहे हैं, इनमें शिल्पा शिंदे, गौहर खान, शहनाज गिल से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आ रहे हैं. साथ ही इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है, '15 साल बाद बिग बॉस को अपना खेल खेलने का मौका मिला है'.
कब ऑनएयर होगा बिग बॉस 16
फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बिग बॉस 16 कब तक ऑन एयर होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो अक्टूबर के पहले ही हफ्ते से शुरू हो सकता है.
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट
बता दें, अभी शो मेकर्स ने कंटेस्टेंट की कंफर्म लिस्ट नहीं शो की है. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार शो में उर्फी जावेद, फैसल शेख, शिविन नारंग, मुन्नवर फारुखी, विवियन डीसेना, विशाल और पूनम पांडे का नाम बतौर बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स सामने आ रहा है.
ये भी पढे़ं : कॉफी विद करण-7 में अनिल कपूर ने बताया खुद के जवान रहने का राज, सुनकर कान पर धर लेंगे हाथ