ETV Bharat / entertainment

BIGG BOSS 16 में नया ट्विस्ट, इस कंटेस्टेंट को फिनाले में पहुंचाने के लिए मेकर्स ने खेला बड़ा खेल, घर में मची खलबली - टिकट टु फिनाले वीक निमृत कौर

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो जारी हो गया है. इस नए प्रोमो में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी के साथ एक बड़ा ट्विस्ट दिया है. इस ट्विस्ट से निमृत कौर को बड़ा फायदा हुआ है. आइए जानते हैं इस नए ट्विस्ट के बारे में...

Nimrit Kaur Bigg Boss 16 (File Photo- Social Media)
निमृत कौर बिग बॉस 16 (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:42 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 16 आने में वाला सप्ताह काफी मजेदार होने वाला है. बिग बॉस मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया है. इस बार शो में कैप्टेंसी के साथ बिग बॉस सीजन 16वां का एक बड़ा ट्विस्ट जोड़ा गया है. प्रोमो के मुताबिक, इस बार कैप्टेंसी के साथ 'टिकट टू फिनाले वीक' को जोड़ा गया है. जो भी कंटेस्टेंट कैप्टन होगा, उसे 'टिकट टू फिनाले' वीक में एंट्री लेने के लिए पूरे हफ्ते अपनी कैप्टेंसी सुरक्षित रखनी होगी.

'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस कहते हैं, 'इस बार कैप्टेंसी के साथ 'टिकट टू फिनाले' वीक जुड़ा है, जो भी घर का कैप्टन होगा, उसे सुनिश्चित करना होगा कि उसकी कैप्टेंसी सुरक्षित रहे. शो की शुरुआत में निमृत कौर अहलूवालिया को घर का पहला कैप्टन बनाया गया था, इसलिए एक बार फिर निमृत को कैप्टन बनाया जा रहा है. आप सभी घरवालों को याद रखना होगा कि कैसे आपको निमृत की कैप्टेंसी को छीनना है'.

बिग बॉस 16 के इस फैसले के बाद घरवालों के बीच खलबली मच गई है. बिग बॉस ने निमृत को कैप्टन बनाकर न केवल उन्हें सुरक्षित कर दिया है, बल्कि निमृत को पहले फाइनलिस्ट बनने की पहली सीढ़ी पर भी पहुंचा दिया है. वहीं, प्रोमो में टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन मिलकर निमृत से कैप्टेंसी छीनने के लिए प्लान करते हुए दिख रहे हैं.

बिग बॉस के अनाउंसमेंट खत्म होने के बाद टीना और प्रियंका साथ में बैठकर बात करते हैं कि ड्यूटी और टास्क नहीं करनी हैं. बगावत करनी है ताकि निमृत की कैप्टेंसी छिन जाए और वह टिकट टू फिनाले वीक न जीत पाए. वहीं, दूसरी ओर स्टैन और शिव, निमृत के सामने कहते हैं कि अब सबके असली चेहरे बाहर आएंगे.

इधर, शालीन, प्रियंका से कहते हैं कि अर्चना को अपना दूसरा वाला रूप चालू करने के लिए कहना होगा. बिग बॉस 16 के इस ट्विस्ट से घर में सभी कंटेस्टेंट्स एक बार फॉर्म में नजर आने वाले हैं, यानि ये बिग बॉस का यह वीकेंड भी धांसू होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में अब्दू रोजिक ने अर्चना को कहा 'स्टुपिड डॉग' तो निमृत ने प्रियंका को दी ये गाली

मुंबई : बिग बॉस 16 आने में वाला सप्ताह काफी मजेदार होने वाला है. बिग बॉस मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया है. इस बार शो में कैप्टेंसी के साथ बिग बॉस सीजन 16वां का एक बड़ा ट्विस्ट जोड़ा गया है. प्रोमो के मुताबिक, इस बार कैप्टेंसी के साथ 'टिकट टू फिनाले वीक' को जोड़ा गया है. जो भी कंटेस्टेंट कैप्टन होगा, उसे 'टिकट टू फिनाले' वीक में एंट्री लेने के लिए पूरे हफ्ते अपनी कैप्टेंसी सुरक्षित रखनी होगी.

'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस कहते हैं, 'इस बार कैप्टेंसी के साथ 'टिकट टू फिनाले' वीक जुड़ा है, जो भी घर का कैप्टन होगा, उसे सुनिश्चित करना होगा कि उसकी कैप्टेंसी सुरक्षित रहे. शो की शुरुआत में निमृत कौर अहलूवालिया को घर का पहला कैप्टन बनाया गया था, इसलिए एक बार फिर निमृत को कैप्टन बनाया जा रहा है. आप सभी घरवालों को याद रखना होगा कि कैसे आपको निमृत की कैप्टेंसी को छीनना है'.

बिग बॉस 16 के इस फैसले के बाद घरवालों के बीच खलबली मच गई है. बिग बॉस ने निमृत को कैप्टन बनाकर न केवल उन्हें सुरक्षित कर दिया है, बल्कि निमृत को पहले फाइनलिस्ट बनने की पहली सीढ़ी पर भी पहुंचा दिया है. वहीं, प्रोमो में टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन मिलकर निमृत से कैप्टेंसी छीनने के लिए प्लान करते हुए दिख रहे हैं.

बिग बॉस के अनाउंसमेंट खत्म होने के बाद टीना और प्रियंका साथ में बैठकर बात करते हैं कि ड्यूटी और टास्क नहीं करनी हैं. बगावत करनी है ताकि निमृत की कैप्टेंसी छिन जाए और वह टिकट टू फिनाले वीक न जीत पाए. वहीं, दूसरी ओर स्टैन और शिव, निमृत के सामने कहते हैं कि अब सबके असली चेहरे बाहर आएंगे.

इधर, शालीन, प्रियंका से कहते हैं कि अर्चना को अपना दूसरा वाला रूप चालू करने के लिए कहना होगा. बिग बॉस 16 के इस ट्विस्ट से घर में सभी कंटेस्टेंट्स एक बार फॉर्म में नजर आने वाले हैं, यानि ये बिग बॉस का यह वीकेंड भी धांसू होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में अब्दू रोजिक ने अर्चना को कहा 'स्टुपिड डॉग' तो निमृत ने प्रियंका को दी ये गाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.