मुंबई : बॉलीवुड की विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर 15 मई को रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही शानदार है. पहली बार बड़े पर्दे पर विक्की और सारा अली खान को एक साथ देखा जा रहा है. इस फिल्म का रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. बीते दिन दिनेश विजान और मडोक की इस फिल्म के पोस्टर भी सामने आए थे, जिसमें विक्की और सारा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. मेकर्स ने फिल्म से दो रोमांटिक और खूबसूरत पोस्टर शेयर किये थे. अब नीचे लिंक पर क्लिक फिल्म का ट्रेलर देखें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म का 2.20 मिनट के ट्रेलर से पता चलता है, कि यह फिल्म जितनी रोमांटिक है उतनी ही ड्रामेटिक भी होगी. फिल्म मिडिल क्लास कपल पर बनाई गई है, जिसे देखने के बाद पता चलता है कि जब घर की जरूरतों की बात आती हैं, तो सारा प्यार धरा रह जाता है. फिल्म की कहानी इंदौर के एक मिडिल क्लास मैरिड कपल को लेकर लिखी गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म में विक्की कपिल और सारा सौम्या के किरदार में हैं. दोनों के बीच किस बात को लेकर ऐसा अनबन होती है कि बात तलाक पर आ जाती है. अब कपिल और सौम्या के तलाक की खबर सुनकर पूरे परिवार के कान खड़े हो जाते हैं. अब इस मिडिल क्लास जोड़ी की जिंदगी आगे कैसी होगी यह 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में जाकर ही पता चलेगा.
ये भी पढे़ं : Mere Mehboob Mere Sanam : विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की फिल्म का नाम फाइनल, इस दिन रिलीज होगी मूवी