मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली की जोड़ी की पहली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' आज 8 जून को बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह पूरा कर लेगी. फिल्म की 6ठे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली फिल्म इन 6 दिनों में अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइ़ड कुल कलेक्शन अभी 30 करोड़ से ज्यादा और 35 करोड़ रुपये से कम है.
फिल्म की छठे दिन की कमाई
फिल्म ने छठे दिन (7 जून) बुधवार को वर्ल्डवाइड 3.51 करोड़ तो वहीं, घरेलू सिनेमा पर 2.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इससे फिल्म की कुल कमाई 34.11 करोड़ रुपये हो गई है. अब देखना होगा क्या फिल्म एक हफ्ते के कलेक्शन में अपनी लागत निकाल पाएगी या नहीं.
फिल्म की पहले दिन की कमाई से शुरुआत से करें तो फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ (वर्ल्डवाइड) और 3.35 करोड़ (घरेलू), दूसरे दिन 7.20 (वर्ल्डवाइड) करोड़ और 4.55 करोड़ (घरेलू), तीसरे दिन 9.90 करोड़ (वर्ल्डवाइड) और 5.78 करोड़ (घरेलू), चौथे दिन 4.14 करोड़ (वर्ल्डवाइड) और 2.40 करोड़ (घरेलू), पांचवें दिन 3.87 करोड़ (वर्ल्डवाइड) और 2.27 करोड़ (घरेलू), छठे दिन 3.51 (वर्ल्डवाइड) करोड़ और 2.05 करोड़ (घरेलू) कमाई की है.
फिल्म की कहानी?
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म कहानी पर अगर बात की जाए तो यह मिडिल क्लास शादीशुदा जोड़े (कपिल-सोम्या) पर बेस्ड है. यह नव-विवाहित जोड़ा ज्वाइंट फैमिली में रहता है और यह दोनों परेशान है कि इनको प्राइवेसी नहीं मिल रही है.