मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी'. अब एक महीने बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. विक्की सारा की फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही प्रभास की 'आदिपुरुष' रिलीज हुई थी लेकिन उसके विवादों के चलते फिल्म दर्शकों को थियेटर तक लाने में सफल नहीं हुई जिसका फायदा 'जरा हटके जरा बचके' को मिला. लेकिन 29 जुलाई को रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' की वजह से विकी सारा की फिल्म की कमाई काफी धीमी हो गई है.
'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 30वें दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 75 लाख रुपये की नेट कमाई की, इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 दिनों का कुल कलेक्शन लगभग 83.78 करोड़ हो गई है. 'जरा हटके जरा बचके' की 1 जुलाई को कुल मिलाकर 18.93 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी.
वहीं अब फिल्म का रिवाइवल होता नजर नहीं आ रहा है, यह बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से ही कोई पैसा कमा रही है. ZHZB एक ऐसे कपल की कहानी है जो अपने परिवार से दूर एक घर लेने की सोचते हैं जिसके लिए वे भारत सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) से एक फ्लैट पाने की कोशिश करते हैं. जरा हटके जरा बचके रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल में है.