ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की 'वार 2' की रिलीज डेट का एलान, इस स्पेशल डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म - yashraj

War 2 Release Date Announcement : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर अपकमिंग एक्शन फिल्म वार 2 की रिलीज डेट का आज 29 नवंबर को एलान हो गया है. जानिए कब रिलीज होगी वॉर 2

War 2 release date
ऋतिक रोशन-जूनियर NTR
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 12:13 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बिग सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए आज 29 नवंबर को बड़ी गुडन्यूज आई है. यशराज बैनर ने अपने स्पाई यूनिवर्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वार 2' की रिलीज डेट का आज 29 नवंबर को एलान कर दिया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म की बड़ी चर्चा थी और फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब वार 2 के मेकर्स ने फैंस के इस इंतजार को थोड़ा कम जरूर किया है, लेकिन फिल्म के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म

वार 2 के लिए मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस का दिन चुना है, जिससे साबित होता है कि वार 2 भी एक यशराज बैनर की देशभक्ति से जुड़ी फिल्म है. वार 2 को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 14 अगस्त 2025 की तारीख तय की है. हालांकि इस फिल्म के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए यह समय कुछ ज्यादा नहीं है.

कौन है फिल्म वार 2 का डायरेक्टर?

बता दें, पहली 'वार' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जोकि 150 करोड़ के बजट में बनी थी. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वार' ने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म 'वार' को शाहरुख खान के साथ 'पठान' बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, लेकिन 'वार 2' को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.

वार 2 के बारे में

वार 2 से पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ काम करने जा जा रहे हैं, जिससे दोनों ही स्टार्स के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई है. कहा जा रहा है कि वार 2 का पहला शेड्यूल अक्टूबर 2023 को स्पेन में पूरा हो चुका है. इससे पहले कहा गया था कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर फरवरी 2024 में पहली बार फिल्म के लिए साथ में शूट करने जा रहे हैं. फिलहाल जूनियर एनटीआर अपनी 30वीं फिल्म शूटिंग कर कर रहे हैं, जिसे कोराताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके बाद जूनियर एनटीआर वार 2 के लिए कमर कसेंगे.

ऋतिक-जूनियर एनटीर की एंट्री के मास सीन तैयार

वहीं, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर को लेकर एक मास लेवल का एंट्री सीन प्लान किया है. वहीं, ऋतिक रोशन फरवरी 2024 में फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे.

यशराज स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वार 2

कहा जा रहा है कि फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में होंगी. बता दें, यशराज स्पाई यूनिवर्स की वार 2 छठी फिल्म है. इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार, पठान और हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 है. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा चुकी हैं. अब देखना होगा कि वार 2 का क्या कमाल करती है.

ये भी पढे़ं : 'पठान'-'टाइगर 3' की जुगलबंदी पर हुए सवाल, सलमान ने कहा- SRK के साथ ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहतर

हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बिग सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए आज 29 नवंबर को बड़ी गुडन्यूज आई है. यशराज बैनर ने अपने स्पाई यूनिवर्स की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वार 2' की रिलीज डेट का आज 29 नवंबर को एलान कर दिया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म की बड़ी चर्चा थी और फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अब वार 2 के मेकर्स ने फैंस के इस इंतजार को थोड़ा कम जरूर किया है, लेकिन फिल्म के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म

वार 2 के लिए मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस का दिन चुना है, जिससे साबित होता है कि वार 2 भी एक यशराज बैनर की देशभक्ति से जुड़ी फिल्म है. वार 2 को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 14 अगस्त 2025 की तारीख तय की है. हालांकि इस फिल्म के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए यह समय कुछ ज्यादा नहीं है.

कौन है फिल्म वार 2 का डायरेक्टर?

बता दें, पहली 'वार' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जोकि 150 करोड़ के बजट में बनी थी. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वार' ने वर्ल्डवाइड 475 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म 'वार' को शाहरुख खान के साथ 'पठान' बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, लेकिन 'वार 2' को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं.

वार 2 के बारे में

वार 2 से पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ काम करने जा जा रहे हैं, जिससे दोनों ही स्टार्स के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई है. कहा जा रहा है कि वार 2 का पहला शेड्यूल अक्टूबर 2023 को स्पेन में पूरा हो चुका है. इससे पहले कहा गया था कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर फरवरी 2024 में पहली बार फिल्म के लिए साथ में शूट करने जा रहे हैं. फिलहाल जूनियर एनटीआर अपनी 30वीं फिल्म शूटिंग कर कर रहे हैं, जिसे कोराताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके बाद जूनियर एनटीआर वार 2 के लिए कमर कसेंगे.

ऋतिक-जूनियर एनटीर की एंट्री के मास सीन तैयार

वहीं, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर को लेकर एक मास लेवल का एंट्री सीन प्लान किया है. वहीं, ऋतिक रोशन फरवरी 2024 में फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे.

यशराज स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वार 2

कहा जा रहा है कि फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड में होंगी. बता दें, यशराज स्पाई यूनिवर्स की वार 2 छठी फिल्म है. इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वार, पठान और हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 है. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा चुकी हैं. अब देखना होगा कि वार 2 का क्या कमाल करती है.

ये भी पढे़ं : 'पठान'-'टाइगर 3' की जुगलबंदी पर हुए सवाल, सलमान ने कहा- SRK के साथ ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहतर
Last Updated : Nov 29, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.