ETV Bharat / entertainment

Swara Bhaskar Trolled : 'ये भी एक दिन फ्रिज में मिलेगी', फहाद अहमद संग शादी कर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर - स्वरा भास्कर और फहाद अहमद वेडिंग

Swara Bhaskar trolled : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मुस्लिम सपा नेता फहाद अहमद से शादी करने के चलते ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स अब स्वरा पर दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर और निकिता यादव के हत्याकांड से जोड़कर आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे हैं.

Swara Bhaskar trolled
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 5:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीती 6 जनवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते पर सरकारी मुहर लगाई थी. स्वरा ने इतना बड़ा सरप्राइज फैंस को बीते गुरुवार (16 फरवरी) को उस वक्त दिया, जब उन्होंने लाल रंग के जोड़े में सज-धजकर फहाद से सगाई रचाई. स्वरा और फहाद पेपर पर तो शादी कर चुके हैं, लेकिन इसे समाज में साबित करने के लिए मार्च में पूरे रीति-रिवाज से शादी करेंगे. अब बॉलीवुड के गलियारे से बस स्वरा और फहाद की सगाई की तस्वीरें ही दौड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो स्वरा को दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा वॉकर और निकिता यादव हत्याकांड से जोड़कर उन्हें अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर और निकिता हत्याकांड से स्वरा को जोड़ा

बता दें, दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर और मौजूदा समय में चर्चित निकिता यादव हत्याकांड (जो लव जिहाद से जोड़कर देखे जा रहे हैं) पर एक्ट्रेस स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है. श्रद्धा और निकिता दोनों के ही बॉयफ्रेंड मुस्लिम परिवार से हैं. श्रद्धा और निकिता दोनों की निर्मम हत्या कर उनकी लाश को सूटकेस और फ्रिज में छिपाया गया था. वहीं, स्वरा के भी मुस्लिम सपा नेता फहाद अहमद से शादी रचाने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Swara Fahad Love Story : इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद, जानें कब-कहां-कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी

लव जिहाद के नाम स्वरा भास्कर हो रहीं ट्रोल

एक यूजर ने स्वरा के शादी के ऐलान वाले वीडियो पर लिखा है, 'लड़के से पूछो, सूटकेस है या..फ्रिज'?.

Swara Bhaskar trolled
यूजर्स इसे लव-जिहाद से जोड़ रहे हैं

एक अन्य यूजर महिला यूजर लिखती है, 'फ्रिज में अपना अंत मत करना'.

Swara Bhaskar trolled
यूजर्स को लगता है कि स्वरा ने गलती कर दी है

एक और यूजर लिखता है, 'अब यह भी एक दिन फ्रिज में मिलेगी'.

Swara Bhaskar trolled
मैरिज कोर्ट में फहाद अहमद और स्वरा भास्कर

एक और यूजर ने लिखा है, 'बस यह देखने का इंतजार है कि इसका अंत कैसा होगा'.

Swara Bhaskar trolled
कोर्ट मैरिज पेपर पर साइन करते हुआ कपल

एक ने लिखा है, 'यह भी एक दिन प्रोटेक्शन मांगेगी, सिर्फ इंतजार करो'.

Swara Bhaskar trolled
यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं

एक और अन्य यूजर ने स्वरा को बधाई देते हुए लिखा है, ' बहुत-बहुत बधाई, देख लेना डबल डोर वाला फ्रिज है घर में कि नहीं.

Swara Bhaskar trolled
स्वरा भास्कर हो रहीं ट्रोल

ये भी पढे़ं : Swara Bhasker Viral Tweet : पति फहाद को भाई बोलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोला- इसी का भाई..इसी की जान

ये भी पढे़ं : Kangana wishes Swara : कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई, बी-ग्रेड एक्ट्रेस बोलकर कर चुकी हैं लड़ाई

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीती 6 जनवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते पर सरकारी मुहर लगाई थी. स्वरा ने इतना बड़ा सरप्राइज फैंस को बीते गुरुवार (16 फरवरी) को उस वक्त दिया, जब उन्होंने लाल रंग के जोड़े में सज-धजकर फहाद से सगाई रचाई. स्वरा और फहाद पेपर पर तो शादी कर चुके हैं, लेकिन इसे समाज में साबित करने के लिए मार्च में पूरे रीति-रिवाज से शादी करेंगे. अब बॉलीवुड के गलियारे से बस स्वरा और फहाद की सगाई की तस्वीरें ही दौड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो स्वरा को दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा वॉकर और निकिता यादव हत्याकांड से जोड़कर उन्हें अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर और निकिता हत्याकांड से स्वरा को जोड़ा

बता दें, दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर और मौजूदा समय में चर्चित निकिता यादव हत्याकांड (जो लव जिहाद से जोड़कर देखे जा रहे हैं) पर एक्ट्रेस स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है. श्रद्धा और निकिता दोनों के ही बॉयफ्रेंड मुस्लिम परिवार से हैं. श्रद्धा और निकिता दोनों की निर्मम हत्या कर उनकी लाश को सूटकेस और फ्रिज में छिपाया गया था. वहीं, स्वरा के भी मुस्लिम सपा नेता फहाद अहमद से शादी रचाने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Swara Fahad Love Story : इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद, जानें कब-कहां-कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी

लव जिहाद के नाम स्वरा भास्कर हो रहीं ट्रोल

एक यूजर ने स्वरा के शादी के ऐलान वाले वीडियो पर लिखा है, 'लड़के से पूछो, सूटकेस है या..फ्रिज'?.

Swara Bhaskar trolled
यूजर्स इसे लव-जिहाद से जोड़ रहे हैं

एक अन्य यूजर महिला यूजर लिखती है, 'फ्रिज में अपना अंत मत करना'.

Swara Bhaskar trolled
यूजर्स को लगता है कि स्वरा ने गलती कर दी है

एक और यूजर लिखता है, 'अब यह भी एक दिन फ्रिज में मिलेगी'.

Swara Bhaskar trolled
मैरिज कोर्ट में फहाद अहमद और स्वरा भास्कर

एक और यूजर ने लिखा है, 'बस यह देखने का इंतजार है कि इसका अंत कैसा होगा'.

Swara Bhaskar trolled
कोर्ट मैरिज पेपर पर साइन करते हुआ कपल

एक ने लिखा है, 'यह भी एक दिन प्रोटेक्शन मांगेगी, सिर्फ इंतजार करो'.

Swara Bhaskar trolled
यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं

एक और अन्य यूजर ने स्वरा को बधाई देते हुए लिखा है, ' बहुत-बहुत बधाई, देख लेना डबल डोर वाला फ्रिज है घर में कि नहीं.

Swara Bhaskar trolled
स्वरा भास्कर हो रहीं ट्रोल

ये भी पढे़ं : Swara Bhasker Viral Tweet : पति फहाद को भाई बोलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोला- इसी का भाई..इसी की जान

ये भी पढे़ं : Kangana wishes Swara : कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई, बी-ग्रेड एक्ट्रेस बोलकर कर चुकी हैं लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.