मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीती 6 जनवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते पर सरकारी मुहर लगाई थी. स्वरा ने इतना बड़ा सरप्राइज फैंस को बीते गुरुवार (16 फरवरी) को उस वक्त दिया, जब उन्होंने लाल रंग के जोड़े में सज-धजकर फहाद से सगाई रचाई. स्वरा और फहाद पेपर पर तो शादी कर चुके हैं, लेकिन इसे समाज में साबित करने के लिए मार्च में पूरे रीति-रिवाज से शादी करेंगे. अब बॉलीवुड के गलियारे से बस स्वरा और फहाद की सगाई की तस्वीरें ही दौड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो स्वरा को दिल्ली में हुए बहुचर्चित श्रद्धा वॉकर और निकिता यादव हत्याकांड से जोड़कर उन्हें अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
-
Good strategy buddy! I see you are a fast learner 🤓🤓🤣🤣🤗🤗🥰🥰♥️♥️ https://t.co/LJ0vHuJFSG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Good strategy buddy! I see you are a fast learner 🤓🤓🤣🤣🤗🤗🥰🥰♥️♥️ https://t.co/LJ0vHuJFSG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023Good strategy buddy! I see you are a fast learner 🤓🤓🤣🤣🤗🤗🥰🥰♥️♥️ https://t.co/LJ0vHuJFSG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
दिल्ली के श्रद्धा वॉकर और निकिता हत्याकांड से स्वरा को जोड़ा
बता दें, दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर और मौजूदा समय में चर्चित निकिता यादव हत्याकांड (जो लव जिहाद से जोड़कर देखे जा रहे हैं) पर एक्ट्रेस स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है. श्रद्धा और निकिता दोनों के ही बॉयफ्रेंड मुस्लिम परिवार से हैं. श्रद्धा और निकिता दोनों की निर्मम हत्या कर उनकी लाश को सूटकेस और फ्रिज में छिपाया गया था. वहीं, स्वरा के भी मुस्लिम सपा नेता फहाद अहमद से शादी रचाने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : Swara Fahad Love Story : इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद, जानें कब-कहां-कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी
लव जिहाद के नाम स्वरा भास्कर हो रहीं ट्रोल
एक यूजर ने स्वरा के शादी के ऐलान वाले वीडियो पर लिखा है, 'लड़के से पूछो, सूटकेस है या..फ्रिज'?.
![Swara Bhaskar trolled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17780036_6.png)
एक अन्य यूजर महिला यूजर लिखती है, 'फ्रिज में अपना अंत मत करना'.
![Swara Bhaskar trolled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17780036_5.png)
एक और यूजर लिखता है, 'अब यह भी एक दिन फ्रिज में मिलेगी'.
![Swara Bhaskar trolled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17780036_4.png)
एक और यूजर ने लिखा है, 'बस यह देखने का इंतजार है कि इसका अंत कैसा होगा'.
![Swara Bhaskar trolled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17780036_3.png)
एक ने लिखा है, 'यह भी एक दिन प्रोटेक्शन मांगेगी, सिर्फ इंतजार करो'.
![Swara Bhaskar trolled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17780036_2.png)
एक और अन्य यूजर ने स्वरा को बधाई देते हुए लिखा है, ' बहुत-बहुत बधाई, देख लेना डबल डोर वाला फ्रिज है घर में कि नहीं.
![Swara Bhaskar trolled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17780036_1.png)
ये भी पढे़ं : Swara Bhasker Viral Tweet : पति फहाद को भाई बोलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोला- इसी का भाई..इसी की जान
ये भी पढे़ं : Kangana wishes Swara : कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई, बी-ग्रेड एक्ट्रेस बोलकर कर चुकी हैं लड़ाई