ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : परिणीति-राघव से वरुण-लावण्या समेत इन सितारों ने इस साल लिए सात फेरे, एक-दूजे का थामा हाथ - बॉलीवुड ताजा खबर

Year Ender 2023 Celebrities Got Married : साल 2023 समाप्त होने की कगार पर है. ये साल कई सितारों को उनका जीवनसाथी दे गया. जी हां! परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के साथ ही साउथ के सुपरस्टार वरुण तेज भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. यहां जानिए कौन-कौन से सितारों ने की इस साल शादी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 11:07 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:56 PM IST

मुंबई: साल 2023 विदाई की दहलीज पर खड़ा है और 2024 नई उमंगों और खुशियों के साथ दस्तक देने को तैयार है. कुछ ही दिनों में नए साल की स्वागत में सब जुट जाएंगे...तो इससे पहले आइए जाने वाले साल के उन झरोखों में झांककर देखते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के किन-किन सितारों के घर इस साल शहनाई बजी. जी हां! परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार वरुण तेज अपनी लव बर्ड का हाथ थाम लिए तो वहीं लिन लैशराम के साथ सिंपल अंदाज में शादी कर रणदीप हुड्डा सुर्खियों में छाए रहे. आइए डालते हैं एक नजर-

1. रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम: फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लिन और रणदीप ने इसी साल पारंपरिक तरीके से इम्फाल, मणिपुर में 29 नवंबर को एक-दूजे का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन की वेश में तैयार एक्टर्स की शादी सुर्खियों में खासा छाई रही.

2. मुक्ति मोहन-कुणाल ठाकुर: एक्ट्रेस-डांसर मुक्ति मोहन ने 'एनिमल' एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ हमेशा के लिए अपने हमसफर को चुन लिया. मुक्ति ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों कमाल के लग रहे हैं.

3. वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी: वरुण-लावण्या 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की हाई प्रोफाइल शादी में साउथ के कई मेगा सेलेब्रिटीज शामिल हुए और सितारों को शुभकामनाएं दी. शादी में अल्लू अर्जुन के साथ ही चिरंजीवी, नितिन, पवन कल्याण, रामचरण जैसे सितारे फैमिली के साथ शामिल हुए.

4. परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा: राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में खूबसूरत जोड़े ने शाही अंदाज में शादी की, 24 सितंबर को हुए इस शानदार शादी के कई सितारे गवाह बने. शादी में राजनीतिक, खेल के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स शामिल हुए.

5. शिवालिका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक : फिल्म 'दृश्यम-2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी 2023 को गोवा में खूबसूरत अंदाजा में सात फेरे लिए. कपल वेडिंग कॉस्ट्यूम को बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. गोवा में आयोजित शादी में दोनों के खास दोस्त और फैमिली के मेंबर्स उपस्थित रहे.

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी: फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी इस साल की मोस्ट अवेटेड स्टार सेलेब्स की शादी में से एक रही. शेरशाह कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में 7 फेरे लिए और एक–दूजे के साथ सात जन्मों का रिश्ता जोड़ लिया. शादी में कियारा ने पिंक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने व्हाइट कलर की एबरॉडी की शेरवानी पहन रखी थी.सिद्धार्थ और कियारा ने राजस्थान के गोल्डन सिटी जैसलमेर में 7 फरवरी को शादी की.

7. अथिया शेट्टी-केएल राहुल: साल के शुरु होते ही सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने बड़ी खुशखबरी देते हुए अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से 23 जनवरी को शादी कर ली. अथिया और राहुल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे थे और उन्होंने नए जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. अथिया–राहुल की शादी सुनील शेट्टी के लोखंडवाला स्थित फॉर्म हाउस में हुई थी.

8. स्वरा भास्कर- फहद अहमद: किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर बोलने के लिए फेमस बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस साल कुंवारी नहीं रही और उन्होंने अपना जीवनसाथी चुन लिया. रांझड़ा एक्ट्रेस ने समाजवादी नेता फहद अहमद से गुपचुप शादी रचा ली थी. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. हालांकि, शादी को लेकर स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई थीं. स्वरा और फहद एक बच्ची के पेरेंट्स भी बन चुके हैं.

9. सोनाली सहगल-आशीष सजनानी: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी इसी साल 7 जून को अपना घर बसा लिया. सोनाली ने मुंबई के सांता क्रूज स्थित गुरुद्वारा में बिजनेस मैन आशीष सजनानी के साथ शादी की रस्में पूरी की और जन्मों साथ रहने का वादा किया. सोनाली ने पति के साथ की खूबसूरत तस्वीरें मंडप से शेयर की, जिसमें जोड़ा खूब जंच रहा है.

10. मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा: नीना गुप्ता की बेटी और फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता लंबे समय तक डेट के बाद इस साल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मसाबा ने अपने से 18 साल बड़े सत्यदीप मिश्रा से शादी की है, जो की एक एक्टर हैं और कई हिट फिल्मों में दिख चुके हैं. मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही ये दूसरी शादी है.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: 'किसी का भाई..' से 'आदिपुरुष' समेत बॉक्स ऑफिस पर पिटीं ये 10 बड़ी फिल्में, ये है सुपरफ्लॉप

मुंबई: साल 2023 विदाई की दहलीज पर खड़ा है और 2024 नई उमंगों और खुशियों के साथ दस्तक देने को तैयार है. कुछ ही दिनों में नए साल की स्वागत में सब जुट जाएंगे...तो इससे पहले आइए जाने वाले साल के उन झरोखों में झांककर देखते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के किन-किन सितारों के घर इस साल शहनाई बजी. जी हां! परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार वरुण तेज अपनी लव बर्ड का हाथ थाम लिए तो वहीं लिन लैशराम के साथ सिंपल अंदाज में शादी कर रणदीप हुड्डा सुर्खियों में छाए रहे. आइए डालते हैं एक नजर-

1. रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम: फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लिन और रणदीप ने इसी साल पारंपरिक तरीके से इम्फाल, मणिपुर में 29 नवंबर को एक-दूजे का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन की वेश में तैयार एक्टर्स की शादी सुर्खियों में खासा छाई रही.

2. मुक्ति मोहन-कुणाल ठाकुर: एक्ट्रेस-डांसर मुक्ति मोहन ने 'एनिमल' एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ हमेशा के लिए अपने हमसफर को चुन लिया. मुक्ति ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों कमाल के लग रहे हैं.

3. वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी: वरुण-लावण्या 1 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की हाई प्रोफाइल शादी में साउथ के कई मेगा सेलेब्रिटीज शामिल हुए और सितारों को शुभकामनाएं दी. शादी में अल्लू अर्जुन के साथ ही चिरंजीवी, नितिन, पवन कल्याण, रामचरण जैसे सितारे फैमिली के साथ शामिल हुए.

4. परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा: राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में खूबसूरत जोड़े ने शाही अंदाज में शादी की, 24 सितंबर को हुए इस शानदार शादी के कई सितारे गवाह बने. शादी में राजनीतिक, खेल के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स शामिल हुए.

5. शिवालिका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक : फिल्म 'दृश्यम-2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने 9 फरवरी 2023 को गोवा में खूबसूरत अंदाजा में सात फेरे लिए. कपल वेडिंग कॉस्ट्यूम को बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. गोवा में आयोजित शादी में दोनों के खास दोस्त और फैमिली के मेंबर्स उपस्थित रहे.

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी: फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी इस साल की मोस्ट अवेटेड स्टार सेलेब्स की शादी में से एक रही. शेरशाह कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में 7 फेरे लिए और एक–दूजे के साथ सात जन्मों का रिश्ता जोड़ लिया. शादी में कियारा ने पिंक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने व्हाइट कलर की एबरॉडी की शेरवानी पहन रखी थी.सिद्धार्थ और कियारा ने राजस्थान के गोल्डन सिटी जैसलमेर में 7 फरवरी को शादी की.

7. अथिया शेट्टी-केएल राहुल: साल के शुरु होते ही सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने बड़ी खुशखबरी देते हुए अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से 23 जनवरी को शादी कर ली. अथिया और राहुल की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे थे और उन्होंने नए जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. अथिया–राहुल की शादी सुनील शेट्टी के लोखंडवाला स्थित फॉर्म हाउस में हुई थी.

8. स्वरा भास्कर- फहद अहमद: किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर बोलने के लिए फेमस बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस साल कुंवारी नहीं रही और उन्होंने अपना जीवनसाथी चुन लिया. रांझड़ा एक्ट्रेस ने समाजवादी नेता फहद अहमद से गुपचुप शादी रचा ली थी. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. हालांकि, शादी को लेकर स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई थीं. स्वरा और फहद एक बच्ची के पेरेंट्स भी बन चुके हैं.

9. सोनाली सहगल-आशीष सजनानी: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी इसी साल 7 जून को अपना घर बसा लिया. सोनाली ने मुंबई के सांता क्रूज स्थित गुरुद्वारा में बिजनेस मैन आशीष सजनानी के साथ शादी की रस्में पूरी की और जन्मों साथ रहने का वादा किया. सोनाली ने पति के साथ की खूबसूरत तस्वीरें मंडप से शेयर की, जिसमें जोड़ा खूब जंच रहा है.

10. मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा: नीना गुप्ता की बेटी और फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता लंबे समय तक डेट के बाद इस साल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मसाबा ने अपने से 18 साल बड़े सत्यदीप मिश्रा से शादी की है, जो की एक एक्टर हैं और कई हिट फिल्मों में दिख चुके हैं. मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही ये दूसरी शादी है.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: 'किसी का भाई..' से 'आदिपुरुष' समेत बॉक्स ऑफिस पर पिटीं ये 10 बड़ी फिल्में, ये है सुपरफ्लॉप
Last Updated : Dec 20, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.