हैदराबाद : Year Ender 2022: साल 2022 अपनी उल्टी गिनती भले ही गिन रहा हो, लेकिन इस साल ने बॉलीवुड और हिंदी कलाकारों को नाकों चने चबवा दिए. साल 2020 में नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड गर्त में जाता नजर आ रहा है. सुशांत के निधन के बाद से बॉलीवुड, एक्टर और स्टार किड्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर बहिष्कार आंदोलन जारी हैं, जिसकी आग आज भी बॉलीवुड को सुलगा रही है. बॉलीवुड सोशल मीडिया पर बायकॉट की आंधी में ऐसा उड़ा है कि मौजूदा साल में गिनती की चार से पांच फिल्में ही अपनी लागत निकाल पाई है. ईयर एंडर 2022 के इस सेक्शन में आज हम बात करेंगे उन फिल्मों और सितारों की, जो सोशल मीडिया पर बायकॉट आंदोलन का शिकार हुईं और यह आंदोलन अभी भी जारी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए फीफा फाइनल की ट्रॉफी का अनावरण किया था, लेकिन इससे पहले वह शाहरुख खान संग अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग के कपड़े पहन खूब ट्रोल हुईं. मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के खिलाफ जुलूस निकाले जा रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक एक्ट्रेस और फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. विवाद अभी भी जारी है. विरोध करने वालों का कहना है कि या तो गाने को एडिट करों नहीं तो वह फिल्म को रिलीज नहीं होंगे देंगे. बता दें फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में दीपिका का लोगों के हत्थे चढ़ना फिल्म को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.
Year Ender 2022: इस साल विवादों में रहीं ये 5 फिल्में, अब इस फिल्म का हो रहा विरोध
रणवीर सिंह
साल 2022 में बॉलीवुड के हरफनमौला और अतरंगी स्टाइल से मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह भी खूब ट्रोल हुए. वजह थी एक्टर का न्यूड फोटोशूट. मौजूदा साल में रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मचा था. दीपिका पादुकोण के पति रणवीर को बैन करने तक की भी मांग उठी थी. महिला आयोग ने भी रणवीर की इस हरकत को महिला के अपमान से जोड़कर देखा था. बवाल इतना बड़ गया था कि एक्टर के खिलाफ कई थानों में शिकायत भी दर्ज हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला खुद ब खुद ठंडा पड़ गया.
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस साल की शुरुआत से ही बायकॉट मूवमेंट के तहत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. एक्ट्रेस को 'गोल्ड डिगर' गर्ल तक का तमगा सोशल मीडिया पर दे दिया गया है. साथ ही एक्ट्रेस का विरोध कर उन्हें बॉलीवुड से भगाने की भी मांग की गई. असल मामला यह है कि एक्ट्रेस पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर से बेशकीमती गिफ्ट और कैश लेने के आरोप हैं. इस मामले में जैकलीन कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) में भी पेश हो चुकी हैं और अभी भी जांच जारी है. मौजूदा साल में जैकलीन की सुकेश संग अंतरंग तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसके चलते वह सिनेप्रमियों के मन से उतर गई. इधर, जैकलीन खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत पर हैं. जबकि सुकेश चंद्रशेखर जेल में सड़ रहा है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए मौजूदा साल कुछ खास नहीं रहा. साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'बेलबॉटम' ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था, लेकिन इसके बाद एक्टर की फिल्म 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'कटपुतली' और 'रामसेतु' ने एक्टर के करियर की नैया लगभग डुबा दी. अक्षय कुमार उस वक्त सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए जब उन्हें फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में घटिया एक्टिंग करते देखा गया. साथ ही एक्टर पर रोल के लिए मेहनत ना करने और जल्दबाजी में फिल्म निपटाने के आरोप भी लगे. सोशल मीडिया पर अक्षय पृथ्वीराज चौहान के लुक पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होना पड़ा. वहीं, फिल्म के नाम को लेकर भी खूब बवाल हुआ था. विरोध के बाद फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' से 'सम्राट पृथ्वीराज' किया गया.
ये भी पढे़ं : Year Ender 2022 : इस साल इन 5 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, डूबते बॉलीवुड को लगाया पार
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (मियां-बीवी) स्टारर पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने भले ही डूबते बॉलीवुड को सहारा दिया हो, लेकिन रणबीर कपूर फिल्म में एक सीन के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गये. इस सीन की वजह से सोशल मीडिया पर फिल्म का बायकॉट जुलूस निकाला गया. दरअसल, फिल्म के एक सीन में रणबीर को मंदिर में जूते पहने हुए दिखाया गया था, जिसे देख लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने फिल्म और रणबीर कपूर का बड़े पैमाने पर बायकॉट करना शुरू कर दिया. बायकॉट के बावजूद मौजूदा साल की 9 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विजय देवरकोंडा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'अर्जुन रेड्डी' (2017), 'गीता-गोविंदा' (2018) और 'डियर कॉमरेड' (2019) जैसी हिट फिल्म करने वाले तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा ने मौजूदा साल में फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म इस साल 25 अगस्त को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉलीवुड बायकॉट की लहर के दौरान विजय यह कहकर फंस गए कि 'देख लेंगे'. विजय के ये बड़े बोल उनके बॉलीवुड करियर पर भारी पड़ गए और लोगों ने एक्टर की फिल्म ना देखकर उनको करारा जवाब दे दिया. एक्टर और उनकी फिल्म को लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म सिनेमाघरों से उतर गई. फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ कि 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और इससे विजय के बॉलीवुड करियर फुल स्टॉप लगता नजर आ गया.
ये भी पढ़ें : Year Ender 2022 : KGF-2 से RRR तक ताबड़तोड़ कमाई करने वाली 5 साउथ फिल्में, बॉलीवुड दूर-दूर तक नहीं