ETV Bharat / entertainment

Worst Bollywood Remakes of South : साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हिंदी रीमेक, जो बॉक्स ऑफिस पर हुईं फुस्स - टॉलीवुड ताजा खबर

साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों की बॉलीवुड में हिंदी रीमेक बनी है, फिल्ममेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि रीमेक फिल्म दर्शकों पर हिट का जादू चला सकेगी, मगर हुआ ठीक उल्टा और हिंदी रीमेक बुरी तरह फ्लॉप हुईं. यहां देखिए उन फिल्मों की लिस्ट जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं.

Worst Bollywood Remakes of South
साउथ हिंदी रीमेक फिल्में
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:05 PM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने हाल ही में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा हो या जूनियर एनटीआर-रामचरण की आरआरआर या आप बाहुबली को ही ले लें. इन फिल्मों के साथ ही अन्य कई सुपरहिट फिल्मों ने जहां दर्शकों को गदगद कर दिया वहीं, बॉलीवुड को इनमें से कई फिल्मों की हिंदी रीमेक पर भी मजबूर कर दिया. हालांकि, हिंदी फिल्मों ने निराशा की जगह कुछ नहीं दिया. साउथ में फिल्में जहां धमाकेदार और जबरदस्त कमाई करने वाली रहीं, वहीं बॉलीवुड में यह फिल्में औंधे मुंह गिर गईं और इनका हाल बेहाल हो गया.

यंगिस्तान 2014 (लीडर): हिंदी भाषा की राजनीतिक फिल्म है, जिसमें जैकी भगनानी, नेहा शर्मा और फारूक शेख हैं. यह फिल्म तेलुगू फिल्म लीडर (2010) की रीमेक है, जिसमें राणा दग्गुबाती और ऋचा गंगोपाध्याय स्टार थे. कहानी अर्जुन प्रसाद (दग्गुबती) का अनुसरण करती है, जो उसका उत्तराधिकारी होता है. साउथ फिल्म जहां हिट रही वहीं, दूसरी ओर यंगिस्तान को बेहद खराब प्रतिक्रिया मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

तेवर 2015 (ओक्कडू) : 2015 में बनी हिंदी की एक्शन फिल्म है, जो 2003 की तेलुगू फिल्म ओक्कडू की रीमेक है. रीमेक में अर्जुन कपूर-सोनाक्षी सिन्हा के साथ विलेन के रूप में मनोज बाजपेयी भी हैं. वहीं ओक्कडू में महेश बाबू, भूमिका चावला के साथ प्रकाश राज दिखाई देते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. तेवर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बॉक्स ऑफिस पर और न ही इसे जनता या आलोचकों से अनुकूल समीक्षा मिली. वहीं महेश बाबू इस फिल्म से रातों रात बन गए थे और इस फिल्म ने कई सम्मान जीते.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओके जानू: मणिरत्नम की तमिल फिल्म ओ कधल पर आधारित 2017 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आए थे, जबकि मूल फिल्म में सलमान दुल्कर और निथ्या मेनन ने अभिनय किया, जिसमें एक दर्शाया गया है कि युवा जोड़ा मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में है. मूल फिल्म को बेहतरीन समीक्षाएं मिलीं थीं, वहीं रीमेक फ्लॉप रही.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बच्चन पांडे: बच्चन पांडे अक्षय कुमार, कृति सैनन स्टारर एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी हैं. 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म जिगर ठंडा की रीमेक है. तमिल फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी जो दक्षिण कोरियाई फिल्म ए डर्टी कार्निवल से प्रेरित थी. बच्चन पांडे की कहानी तमिल फिल्म वीरम की रीमेक होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने कुछ नया बनाने के लिए कहानी में बदलाव कर दिया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लक्ष्मी: लक्ष्मी 2020 में हिंदी में रिलीज हुई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही फिल्म में आयशा रज़ा मिश्रा, राजेश शर्मा, अश्विनी कलसेकर और शरद केलकर भी अहम रोल में नजर आए थे. यह तमिल फिल्म कंचना (2011) की रीमेक है. हालांकि लक्ष्मी को भले ही नकारात्मक समीक्षा मिली हो मगर शरद केलकर की इस फिल्म के लिए काफी तारीफ हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


जर्सी: मृणाल ठाकुर ने जर्सी में शाहिद कपूर और पंकज कपूर के साथ अभिनय किया. नानी अभिनीत इसी नाम की तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक, जो 2019 में रिलीज हुई थी. इस 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. हालांकि, सकारात्मक समीक्षाओं के बावजूद, यह नहीं चल सकी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कठपुतली: 2018 की तमिल फिल्म रत्सासन की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें विष्णु विशाल और अमाला पॉल प्रमुख भूमिका में हैं. हिंदी संस्करण में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह हैं. लेकिन हिंदी रीमेक बड़े पर्दे पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सर्वाधिक देखे जाने वाली फिल्म कठपुतली बनी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

यह भी पढ़ें: Rajkumar Santoshi on Salman-Aamir : सलमान खान को नहीं मिल रही...तो आमिर खान को लेकर राजकुमार संतोषी ने कही ये बड़ी बात

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने हाल ही में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा हो या जूनियर एनटीआर-रामचरण की आरआरआर या आप बाहुबली को ही ले लें. इन फिल्मों के साथ ही अन्य कई सुपरहिट फिल्मों ने जहां दर्शकों को गदगद कर दिया वहीं, बॉलीवुड को इनमें से कई फिल्मों की हिंदी रीमेक पर भी मजबूर कर दिया. हालांकि, हिंदी फिल्मों ने निराशा की जगह कुछ नहीं दिया. साउथ में फिल्में जहां धमाकेदार और जबरदस्त कमाई करने वाली रहीं, वहीं बॉलीवुड में यह फिल्में औंधे मुंह गिर गईं और इनका हाल बेहाल हो गया.

यंगिस्तान 2014 (लीडर): हिंदी भाषा की राजनीतिक फिल्म है, जिसमें जैकी भगनानी, नेहा शर्मा और फारूक शेख हैं. यह फिल्म तेलुगू फिल्म लीडर (2010) की रीमेक है, जिसमें राणा दग्गुबाती और ऋचा गंगोपाध्याय स्टार थे. कहानी अर्जुन प्रसाद (दग्गुबती) का अनुसरण करती है, जो उसका उत्तराधिकारी होता है. साउथ फिल्म जहां हिट रही वहीं, दूसरी ओर यंगिस्तान को बेहद खराब प्रतिक्रिया मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

तेवर 2015 (ओक्कडू) : 2015 में बनी हिंदी की एक्शन फिल्म है, जो 2003 की तेलुगू फिल्म ओक्कडू की रीमेक है. रीमेक में अर्जुन कपूर-सोनाक्षी सिन्हा के साथ विलेन के रूप में मनोज बाजपेयी भी हैं. वहीं ओक्कडू में महेश बाबू, भूमिका चावला के साथ प्रकाश राज दिखाई देते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. तेवर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बॉक्स ऑफिस पर और न ही इसे जनता या आलोचकों से अनुकूल समीक्षा मिली. वहीं महेश बाबू इस फिल्म से रातों रात बन गए थे और इस फिल्म ने कई सम्मान जीते.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ओके जानू: मणिरत्नम की तमिल फिल्म ओ कधल पर आधारित 2017 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आए थे, जबकि मूल फिल्म में सलमान दुल्कर और निथ्या मेनन ने अभिनय किया, जिसमें एक दर्शाया गया है कि युवा जोड़ा मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में है. मूल फिल्म को बेहतरीन समीक्षाएं मिलीं थीं, वहीं रीमेक फ्लॉप रही.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बच्चन पांडे: बच्चन पांडे अक्षय कुमार, कृति सैनन स्टारर एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी हैं. 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म जिगर ठंडा की रीमेक है. तमिल फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी जो दक्षिण कोरियाई फिल्म ए डर्टी कार्निवल से प्रेरित थी. बच्चन पांडे की कहानी तमिल फिल्म वीरम की रीमेक होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने कुछ नया बनाने के लिए कहानी में बदलाव कर दिया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लक्ष्मी: लक्ष्मी 2020 में हिंदी में रिलीज हुई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही फिल्म में आयशा रज़ा मिश्रा, राजेश शर्मा, अश्विनी कलसेकर और शरद केलकर भी अहम रोल में नजर आए थे. यह तमिल फिल्म कंचना (2011) की रीमेक है. हालांकि लक्ष्मी को भले ही नकारात्मक समीक्षा मिली हो मगर शरद केलकर की इस फिल्म के लिए काफी तारीफ हुई थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">


जर्सी: मृणाल ठाकुर ने जर्सी में शाहिद कपूर और पंकज कपूर के साथ अभिनय किया. नानी अभिनीत इसी नाम की तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक, जो 2019 में रिलीज हुई थी. इस 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. हालांकि, सकारात्मक समीक्षाओं के बावजूद, यह नहीं चल सकी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कठपुतली: 2018 की तमिल फिल्म रत्सासन की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें विष्णु विशाल और अमाला पॉल प्रमुख भूमिका में हैं. हिंदी संस्करण में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह हैं. लेकिन हिंदी रीमेक बड़े पर्दे पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सर्वाधिक देखे जाने वाली फिल्म कठपुतली बनी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

यह भी पढ़ें: Rajkumar Santoshi on Salman-Aamir : सलमान खान को नहीं मिल रही...तो आमिर खान को लेकर राजकुमार संतोषी ने कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.