ETV Bharat / entertainment

Oppenheimer : कौन हैं ओपेनहाइमर?, दुनिया की सबसे भयानक जंग पर बनी फिल्म, इतिहास जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे - फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन

Oppenheimer : 'ओपेनहाइमर' एक ऐसा नाम है, जो विश्व के इतिहास में अमर है. इस नाम का दुनिया से कभी ना तो मिटाया जा सकता है और ना ही भुलाया जा सकता है. जानें क्या है 'ओपेनहाइमर' नाम के पीछे की सच्चाई.

Oppenheimer
ओपेनहाइमर
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 3:59 PM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड से एक ऐसी फिल्म रिलीज के करीब है जो दुनिया के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. इस फिल्म को लेकर भारत में हॉलीवुड फिल्मों का शौक रखने वाले दर्शकों के बीच खासा क्रेज देखा जा रहा है. इस फिल्म का नाम है 'ओपेनहाइमर' . ओपेनहाइमर कोई साधारण नाम नहीं है. जब आपको इसके बारे में पता चलेगा तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ओपेनहाइमर क्या है, इसका मतलब क्या है और भारत में इसे लेकर क्या पागलपन है और भारत में इसकी एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे पर कलेक्शन कितना हो सकता है. इस फिल्म और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी यहां बताने जा रहे हैं.

Oppenheimer
फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन

किसने डायरेक्ट की ओपेनहाइमर ?

बैटमैन ट्राइलॉजी, इंटरस्टेलर और डनकर्क जैसी तूफानी फिल्में बनाने वाले 52 वर्षीय ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. कोरोनाकाल के बाद उनकी यह पहली फिल्म 'ओपेनहाइमर' वर्ल्डवाइड कमाई का बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है. इससे पहले क्रिस्टोफर ने टीनेट (2020) बनाई थी.

भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग

इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट मार्किट में फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर खूब शोर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई हुई है. नेशनल चेन्स में ओपेनहाइमर के 2 लाख 20 हजार एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं. कोरोनाकाल के बाद बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऐसी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. वहीं, शाहरुख खान की पठान, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जैसी पैन इंडिया फिल्म को ही ऐसी एडवांस बुकिंग नसीब हुई थी. जबकि दृश्यम 2 और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 को नेशनल चेन्स में तकरीबन 1 लाख एडवांस बुकिंग से संतोष होना पड़ा था.

Oppenheimer
ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फ़ी

भारत में फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन

अब भारत में ओपेनहाइमर की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा देखने के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करने जा रही है. ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा रहा है फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 13 से 14 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. गौरतलब है कि मौजूदा साल (2023) में हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग (12.50 करोड़) मिली है. इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर हालिया रिलीज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 को ओपनिंग (12.17 करोड़) मिली थी. अब कहा जा रहा है कि ओपेनहाइमर भारत में साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. ओपेनहाइमर को यू/अ सर्टिफिकेट मिला है. इसका रन टाइम 3 घंटे 2 मिनट का है. भारत में यह 1250 स्क्रीन पर देखी जाएगी.

Oppenheimer
किलियन मर्फ़ी और जे आर ओपेनहाइमर

भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में

भारत में अबतक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा करने वाली फिल्मों मार्वल की सुपरहीरो फिल्में शामिल हैं, जिसमें अवेंजर्स-एंडगेम ने साल 2019 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे 53 करोड़ (सबसे ज्यादा) कलेक्शन किया था.

थॉर- लव एंड थंडर - 18.20 करोड़

अवतार 2 - 40 करोड़

फास्ट एंड फ्यूरियस की हॉब्स एंड शॉ 13 करोड़

मिशन इम्पॉसिबल 7 - 12.27 करोड़

क्या है ओपनहाइमर और इसकी कहानी ?

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिस्टोफर नोलन ने कितने संवेदीनशील टॉपिक पर एक पूरी फिल्म तैयार कर दी है. बता दें,जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर एक अमेरिकी सिद्धांतिक भौतिक विज्ञानी (Theoretical Physicist) थे, जिनका जन्म 22 अप्रैल 1904 को हुआ 63 साल की उम्र में 18 फरवरी 1967 को उनका निधन हो गया. ओपेनहाइमर वर्ल्ड वार II के दौरान लॉस एलामोस लेबोरेटरी (अमेरिका) के डायरेक्टर थे.

ओपेनहाइमर को थियोरी फिजिक्स मे महारत हासिल थी और उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलीन डी रूजवेल्ट को जब ओपेनहाइमर के बारे में पता चला तो उन्होंने वार के दौरान ओपेनहाइमर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. बता दें, जापान ने जब 1941 में अमेरिका के पर्ल हार्बर पर बम गिराया था तो इसके बाद ओपेनहाइमर ने दुनिया का पहला न्यूक्लियर बम तैयार किए, जो जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके बाद जापान ने अमेरिका के आगे घुटने टेक दिये थे. जब खुद ओपेनहाइमर ने अपने बनाए परमाणु बम से जापान की तबाही देखी तो वह सदमे में आ गये और सबकुछ छोड़कर अकेलेपन में चल गए.

वहीं, बाद में ओपेनहाइमर पर रूस के जासूस होने के आरोप लगे. वहीं, अंत में एक बीमारी के चलते उनका निधन हो गया.

ये भी पढे़ं : Hollywood Strike : RRR के पोस्टर्स लेकर हड़ताल करने सड़कों पर उतरे हॉलीवुड एक्टर्स, देखें वायरल तस्वीरें

हैदराबाद : हॉलीवुड से एक ऐसी फिल्म रिलीज के करीब है जो दुनिया के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. इस फिल्म को लेकर भारत में हॉलीवुड फिल्मों का शौक रखने वाले दर्शकों के बीच खासा क्रेज देखा जा रहा है. इस फिल्म का नाम है 'ओपेनहाइमर' . ओपेनहाइमर कोई साधारण नाम नहीं है. जब आपको इसके बारे में पता चलेगा तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ओपेनहाइमर क्या है, इसका मतलब क्या है और भारत में इसे लेकर क्या पागलपन है और भारत में इसकी एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे पर कलेक्शन कितना हो सकता है. इस फिल्म और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी यहां बताने जा रहे हैं.

Oppenheimer
फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन

किसने डायरेक्ट की ओपेनहाइमर ?

बैटमैन ट्राइलॉजी, इंटरस्टेलर और डनकर्क जैसी तूफानी फिल्में बनाने वाले 52 वर्षीय ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. कोरोनाकाल के बाद उनकी यह पहली फिल्म 'ओपेनहाइमर' वर्ल्डवाइड कमाई का बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है. इससे पहले क्रिस्टोफर ने टीनेट (2020) बनाई थी.

भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग

इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट मार्किट में फिल्म ओपेनहाइमर को लेकर खूब शोर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई हुई है. नेशनल चेन्स में ओपेनहाइमर के 2 लाख 20 हजार एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं. कोरोनाकाल के बाद बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऐसी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. वहीं, शाहरुख खान की पठान, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष जैसी पैन इंडिया फिल्म को ही ऐसी एडवांस बुकिंग नसीब हुई थी. जबकि दृश्यम 2 और कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 को नेशनल चेन्स में तकरीबन 1 लाख एडवांस बुकिंग से संतोष होना पड़ा था.

Oppenheimer
ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फ़ी

भारत में फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन

अब भारत में ओपेनहाइमर की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा देखने के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करने जा रही है. ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा रहा है फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 13 से 14 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. गौरतलब है कि मौजूदा साल (2023) में हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग (12.50 करोड़) मिली है. इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर हालिया रिलीज फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 को ओपनिंग (12.17 करोड़) मिली थी. अब कहा जा रहा है कि ओपेनहाइमर भारत में साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. ओपेनहाइमर को यू/अ सर्टिफिकेट मिला है. इसका रन टाइम 3 घंटे 2 मिनट का है. भारत में यह 1250 स्क्रीन पर देखी जाएगी.

Oppenheimer
किलियन मर्फ़ी और जे आर ओपेनहाइमर

भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में

भारत में अबतक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा करने वाली फिल्मों मार्वल की सुपरहीरो फिल्में शामिल हैं, जिसमें अवेंजर्स-एंडगेम ने साल 2019 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे 53 करोड़ (सबसे ज्यादा) कलेक्शन किया था.

थॉर- लव एंड थंडर - 18.20 करोड़

अवतार 2 - 40 करोड़

फास्ट एंड फ्यूरियस की हॉब्स एंड शॉ 13 करोड़

मिशन इम्पॉसिबल 7 - 12.27 करोड़

क्या है ओपनहाइमर और इसकी कहानी ?

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिस्टोफर नोलन ने कितने संवेदीनशील टॉपिक पर एक पूरी फिल्म तैयार कर दी है. बता दें,जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर एक अमेरिकी सिद्धांतिक भौतिक विज्ञानी (Theoretical Physicist) थे, जिनका जन्म 22 अप्रैल 1904 को हुआ 63 साल की उम्र में 18 फरवरी 1967 को उनका निधन हो गया. ओपेनहाइमर वर्ल्ड वार II के दौरान लॉस एलामोस लेबोरेटरी (अमेरिका) के डायरेक्टर थे.

ओपेनहाइमर को थियोरी फिजिक्स मे महारत हासिल थी और उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलीन डी रूजवेल्ट को जब ओपेनहाइमर के बारे में पता चला तो उन्होंने वार के दौरान ओपेनहाइमर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. बता दें, जापान ने जब 1941 में अमेरिका के पर्ल हार्बर पर बम गिराया था तो इसके बाद ओपेनहाइमर ने दुनिया का पहला न्यूक्लियर बम तैयार किए, जो जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसके बाद जापान ने अमेरिका के आगे घुटने टेक दिये थे. जब खुद ओपेनहाइमर ने अपने बनाए परमाणु बम से जापान की तबाही देखी तो वह सदमे में आ गये और सबकुछ छोड़कर अकेलेपन में चल गए.

वहीं, बाद में ओपेनहाइमर पर रूस के जासूस होने के आरोप लगे. वहीं, अंत में एक बीमारी के चलते उनका निधन हो गया.

ये भी पढे़ं : Hollywood Strike : RRR के पोस्टर्स लेकर हड़ताल करने सड़कों पर उतरे हॉलीवुड एक्टर्स, देखें वायरल तस्वीरें
Last Updated : Jul 21, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.