ETV Bharat / entertainment

WATCH : कैटरीना कैफ संग इंटरव्यू में फटे-पुराने जूते पहने दिखे सलमान खान, वायरल वीडियो को देख फैंस का लगा झटका - torn shoes सलमान खान

Photos : टाइगर 3 की प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में सलमान खान को फटे-पुराने जूते पहने देखा गया है. इस इंटरव्यू में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी थी. अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Salman Khan
फटे-पुराने जूते पहने दिखे सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:22 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के पास आज बंगला है, गाड़ी है और मोटा बैंक बैलेंस भी. सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के मालदार एक्टर्स में से एक हैं और इन दिनों उनका हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. इतना ही नहीं सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. कुल मिलाकर सलमान खान के पास इतना पैसा है कि अब वह बाकी बची जिंदगी तक ना कमाए तो हर दिन को लग्जरी तरीके से जी सकते हैं. बावाजूद इसके सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भाईजान की एक तस्वीर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है.

  • #WATCH | On his film Tiger 3, actor Salman Khan says, " It was Diwali time and the World Cup was going on and everyone's interest was in that but despite that the numbers that we have received are wonderful...we're very grateful and happy about it" (23/11) pic.twitter.com/47HtERfPGp

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फटे पुराने जूते पहने दिखे सलमान खान

बता दें, सलमान खान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में उन्हें ब्लैक रंग के फटे-पुराने जूतों में देखा जा रहा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है और भाईजान के फैंस उनका ऐसा हाल नहीं देख पा रहे हैं, हालांकि कई फैंस हैं, जो सलमान खान के इस सादेपन की तारीफ कर उन्हें सिंपल बॉय बता रहे हैं. वहीं, कई फैंस हैं, जो सलमान खान कि इस सिंपलसिटी को दिल से लगाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

यह तस्वीर टाइगर 3 की प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू की बताई जा रही है. वायरल तस्वीर में कैटरीना कैफ को भी नारंगी रंग की वन शोल्डर ड्रेस में देखा जा रहा है. वायरल तस्वीर में सलमान खान ने ब्लैक पैंट और ब्लैक शर्ट पहनी हुई है.

डीपफेक है तस्वीर?

बता दें, इन दिनों डीपफेक फोटो और वीडियो का क्रेज है. हाल ही में रश्मिका मंदाना कैटरीना कैफ और काजोल डीपफेक जैसी चीप टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुकी हैं. अब देखना होगा कि क्या सलमान खान की यह तस्वीर भी डीपफेक टेक्नोलॉजी से तैयार हुई है.

हैदराबाद : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के पास आज बंगला है, गाड़ी है और मोटा बैंक बैलेंस भी. सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के मालदार एक्टर्स में से एक हैं और इन दिनों उनका हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. इतना ही नहीं सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. कुल मिलाकर सलमान खान के पास इतना पैसा है कि अब वह बाकी बची जिंदगी तक ना कमाए तो हर दिन को लग्जरी तरीके से जी सकते हैं. बावाजूद इसके सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भाईजान की एक तस्वीर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है.

  • #WATCH | On his film Tiger 3, actor Salman Khan says, " It was Diwali time and the World Cup was going on and everyone's interest was in that but despite that the numbers that we have received are wonderful...we're very grateful and happy about it" (23/11) pic.twitter.com/47HtERfPGp

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फटे पुराने जूते पहने दिखे सलमान खान

बता दें, सलमान खान की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में उन्हें ब्लैक रंग के फटे-पुराने जूतों में देखा जा रहा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है और भाईजान के फैंस उनका ऐसा हाल नहीं देख पा रहे हैं, हालांकि कई फैंस हैं, जो सलमान खान के इस सादेपन की तारीफ कर उन्हें सिंपल बॉय बता रहे हैं. वहीं, कई फैंस हैं, जो सलमान खान कि इस सिंपलसिटी को दिल से लगाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

यह तस्वीर टाइगर 3 की प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू की बताई जा रही है. वायरल तस्वीर में कैटरीना कैफ को भी नारंगी रंग की वन शोल्डर ड्रेस में देखा जा रहा है. वायरल तस्वीर में सलमान खान ने ब्लैक पैंट और ब्लैक शर्ट पहनी हुई है.

डीपफेक है तस्वीर?

बता दें, इन दिनों डीपफेक फोटो और वीडियो का क्रेज है. हाल ही में रश्मिका मंदाना कैटरीना कैफ और काजोल डीपफेक जैसी चीप टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुकी हैं. अब देखना होगा कि क्या सलमान खान की यह तस्वीर भी डीपफेक टेक्नोलॉजी से तैयार हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.