ETV Bharat / entertainment

Watch : हरियाणा के छोटे से गांव से 'अमेरिका गॉट टैलेंट' पहुंचा ये डांस ग्रुप, 'पुष्पा' के गाने पर परफॉर्मेंस देख खड़े हुए जजों के रोंगटे - अमेरिका गॉट टैलेंट वीडियो

Watch : हरियाणा के छोटे से गांव से 'अमेरिका गॉट टैलेंट' में भाग लेकर इस इंडियन डांस ग्रुप ने विदेशी जजों के रोंगटे खड़ कर दिए हैं. आप भी देखे वीडियो.

America Got Talent
इंडियन डांस ग्रुप वॉरियर स्क्वैड
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 3:34 PM IST

हैदराबाद : इंडियन डांस ग्रुप वॉरियर स्क्वैड को हाल ही में 'अमेरिका गॉट टैलेंट' में ऑडिशन देते देखा गया. हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के छोटे से गांव से अमेरिका पहुंचे इस डांस ग्रूप की परफॉर्मेंस देख सभी जजों के रोंगटे खड़े हो गए. इस डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस पर पूरे हॉल में जमकर तालियां बजीं और सभी जज ने इस पर स्टैडिंग ओवेशन दिया है. वॉरियर स्क्वैड ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म पुष्पा के सॉन्ग ऐ बिड्डा पर खतरनाक परफॉर्मेंस दी थी. अब सोशल मीडिया पर इस ग्रुप का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस ग्रुप को आगे जाने मौका मिला या नहीं आइए जानते.

क्या बोले जज?

इस शो के सभी जजों हेदी क्लम, सोफिया वेरगारा और साइमन कॉवेल ने जब इस इंडियन डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस को देखा तो वह हक्का बक्का रह गये. सोफिया ने इनकी तारीफ में कहा, 'आप सभी ने बेहद शानदार काम किया, आप लोग बड़े ध्यान से एक-एक स्टेप्स कर रहे थे, यह वाकई में बहुत मजेदार था'. वहीं, हेदी ने कहा आप लोग अतुल्नीय हैं, क्या अमेजिंग एक्ट था. बता दें, इस ग्रुप के लिए सभी जजों की तरफ से हां है.

आखिर में साइमन ने कहा कि वह इस परफॉर्मेंस से खो गये थे, मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मशीन की तरह काम कर रहा है, आपकी परफॉर्म का एक-एक हिस्सा साथ में चल रहा था, यह वाकई में अविश्वसनीय है और आप लोग वाकई में बहुत बहादुर हो.

बता दें, इस ग्रुप के सबसे उम्रदराज मेंबर ने बताया कि वह हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के एक छोटे से गांव से हैं और एक एनजीओ की मदद से यहां परफॉर्म करने का मौका मिला है. बता दें, अमेरिका गॉट टैलेंट का यह 18वां सीजन है. इसका पहला सीजन साल 2006 में ऑन एयर हुआ था.

ये भी पढे़ं : Norwegian Dance Group : क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को दिया शानदार ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

हैदराबाद : इंडियन डांस ग्रुप वॉरियर स्क्वैड को हाल ही में 'अमेरिका गॉट टैलेंट' में ऑडिशन देते देखा गया. हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के छोटे से गांव से अमेरिका पहुंचे इस डांस ग्रूप की परफॉर्मेंस देख सभी जजों के रोंगटे खड़े हो गए. इस डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस पर पूरे हॉल में जमकर तालियां बजीं और सभी जज ने इस पर स्टैडिंग ओवेशन दिया है. वॉरियर स्क्वैड ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म पुष्पा के सॉन्ग ऐ बिड्डा पर खतरनाक परफॉर्मेंस दी थी. अब सोशल मीडिया पर इस ग्रुप का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस ग्रुप को आगे जाने मौका मिला या नहीं आइए जानते.

क्या बोले जज?

इस शो के सभी जजों हेदी क्लम, सोफिया वेरगारा और साइमन कॉवेल ने जब इस इंडियन डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस को देखा तो वह हक्का बक्का रह गये. सोफिया ने इनकी तारीफ में कहा, 'आप सभी ने बेहद शानदार काम किया, आप लोग बड़े ध्यान से एक-एक स्टेप्स कर रहे थे, यह वाकई में बहुत मजेदार था'. वहीं, हेदी ने कहा आप लोग अतुल्नीय हैं, क्या अमेजिंग एक्ट था. बता दें, इस ग्रुप के लिए सभी जजों की तरफ से हां है.

आखिर में साइमन ने कहा कि वह इस परफॉर्मेंस से खो गये थे, मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मशीन की तरह काम कर रहा है, आपकी परफॉर्म का एक-एक हिस्सा साथ में चल रहा था, यह वाकई में अविश्वसनीय है और आप लोग वाकई में बहुत बहादुर हो.

बता दें, इस ग्रुप के सबसे उम्रदराज मेंबर ने बताया कि वह हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के एक छोटे से गांव से हैं और एक एनजीओ की मदद से यहां परफॉर्म करने का मौका मिला है. बता दें, अमेरिका गॉट टैलेंट का यह 18वां सीजन है. इसका पहला सीजन साल 2006 में ऑन एयर हुआ था.

ये भी पढे़ं : Norwegian Dance Group : क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को दिया शानदार ट्रिब्यूट, देखें वीडियो
Last Updated : Jun 28, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.