हैदराबाद : इंडियन डांस ग्रुप वॉरियर स्क्वैड को हाल ही में 'अमेरिका गॉट टैलेंट' में ऑडिशन देते देखा गया. हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के छोटे से गांव से अमेरिका पहुंचे इस डांस ग्रूप की परफॉर्मेंस देख सभी जजों के रोंगटे खड़े हो गए. इस डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस पर पूरे हॉल में जमकर तालियां बजीं और सभी जज ने इस पर स्टैडिंग ओवेशन दिया है. वॉरियर स्क्वैड ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म पुष्पा के सॉन्ग ऐ बिड्डा पर खतरनाक परफॉर्मेंस दी थी. अब सोशल मीडिया पर इस ग्रुप का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस ग्रुप को आगे जाने मौका मिला या नहीं आइए जानते.
-
THAT WAS AMAZING! @TheWarriorsInd2 is fearless! #AGT 🔥🔥🔥pic.twitter.com/dwKlqQxATu
— Terry Crews (@terrycrews) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">THAT WAS AMAZING! @TheWarriorsInd2 is fearless! #AGT 🔥🔥🔥pic.twitter.com/dwKlqQxATu
— Terry Crews (@terrycrews) June 21, 2023THAT WAS AMAZING! @TheWarriorsInd2 is fearless! #AGT 🔥🔥🔥pic.twitter.com/dwKlqQxATu
— Terry Crews (@terrycrews) June 21, 2023
क्या बोले जज?
इस शो के सभी जजों हेदी क्लम, सोफिया वेरगारा और साइमन कॉवेल ने जब इस इंडियन डांस ग्रुप की परफॉर्मेंस को देखा तो वह हक्का बक्का रह गये. सोफिया ने इनकी तारीफ में कहा, 'आप सभी ने बेहद शानदार काम किया, आप लोग बड़े ध्यान से एक-एक स्टेप्स कर रहे थे, यह वाकई में बहुत मजेदार था'. वहीं, हेदी ने कहा आप लोग अतुल्नीय हैं, क्या अमेजिंग एक्ट था. बता दें, इस ग्रुप के लिए सभी जजों की तरफ से हां है.
आखिर में साइमन ने कहा कि वह इस परफॉर्मेंस से खो गये थे, मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मशीन की तरह काम कर रहा है, आपकी परफॉर्म का एक-एक हिस्सा साथ में चल रहा था, यह वाकई में अविश्वसनीय है और आप लोग वाकई में बहुत बहादुर हो.
बता दें, इस ग्रुप के सबसे उम्रदराज मेंबर ने बताया कि वह हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के एक छोटे से गांव से हैं और एक एनजीओ की मदद से यहां परफॉर्म करने का मौका मिला है. बता दें, अमेरिका गॉट टैलेंट का यह 18वां सीजन है. इसका पहला सीजन साल 2006 में ऑन एयर हुआ था.