हैदराबाद : आज 1 दिसंबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो धमाकेदार फिल्में एनिमल और सैमबहादुर रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच तगड़ा क्रेज है. हालांकि, रणबीर कपूर की एनिमल कमाई के मामले में सैम बहादुर पर भारी पड़ेगी, लेकिन विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर में भी कुछ कम दम नहीं है. सैम बहादुर और एनिमल के पहले-पहले शो रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही फिल्मों पर X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स के रिव्यू आ चुके हैं. इधर, आलिया भट्ट ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को खतरनाक बादया है. कैटरीना कैफ ने भी पति विक्की कौशल की फिल्म को शानदार बताया है.
वहीं, आलिया एनिमल तो कैटरीना कैफ को सैम बहादुर की प्रमोशन करते देखा जा रहा है. इधर, बीती रात आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना भी एक साथ स्पॉट हुई हैं. रश्मिका मंदाना फिल्म एनिमल की लीड एक्ट्रेस हैं और फिल्म प्रमोशन पर लगातार नजर आ रही हैं. इस बीच बीती रात हुई एनिमल की स्क्रीनिंग से आलिया और रश्मिका का साथ में ऐसा वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई आलिया को ट्रोल कर रहा है.
-
Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna are here for the #Animal screening 😍#AnimalMovie #AnimalTheFilm #RanbirKapoor #RashmikaMandanna pic.twitter.com/5HYcKFfDHc
— 𝙑amsi ♪ (@RKs_Tilllast) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna are here for the #Animal screening 😍#AnimalMovie #AnimalTheFilm #RanbirKapoor #RashmikaMandanna pic.twitter.com/5HYcKFfDHc
— 𝙑amsi ♪ (@RKs_Tilllast) November 30, 2023Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna are here for the #Animal screening 😍#AnimalMovie #AnimalTheFilm #RanbirKapoor #RashmikaMandanna pic.twitter.com/5HYcKFfDHc
— 𝙑amsi ♪ (@RKs_Tilllast) November 30, 2023
दरअसल, सामाने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि आलिया एनिमल एक्ट्रेस को गले लगा रही हैं, लेकिन आलिया के रिएक्शन बता रहे हैं कि वह रश्मिका से इंसिक्योर फील कर रही हैं और खुद को उनके आगे कमतर समझ रही हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि इस वायरल वीडियो पर आए यूजर्स के कमेंट्स बता रहे हैं.
यूजर्स के कमेंट्स
आलिया और रश्मिका को साथ में देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, आलिया में रश्मिका से चिढ़ने से की बू आ रही है. एक लिखता है आलिया खुद को रश्मिका के सामने इंसिक्योर फील कर रही हैं. एक और यूजर ने लिखा है, आलिया के चेहरे से पता चल रहा है कि वह रश्मिका से चिढ़ रही हैं.
कैटरीना ने किया सैम बहादुर का रिव्यू
कैटरीना कैफ ने बीती रात अपने स्टार हसबैंड विक्की कौशल की फिल्म देखने के बाद उसका रिव्यू किया है. कैटरीना कैफ को पति विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर को देख गमगीन हो गईं और विक्की कौशल को स्टार परफॉर्मेर बताया है. कैटरीना ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म सैम बहादुर का रिव्यू शेयर किया है. कैटरीना ने फिल्म सैम बहादुर देखने के बाद लिखा है, सैम बहादुर और मेघना गुलजार आप दोनों शानदार हैं.