हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' का सिक्का इंडियन सिनेमा में एक बार फिर चल पड़ा है. शाहरुख खान के चाहनेवालों की लिस्ट में साउथ स्टार के नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की लीड एक्ट्रेस नयनतारा भी शामिल हैं. शाहरुख और नयनतारा पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार को कभी साथ में नहीं देखा गया है. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. इससे पहले साउथ हसीना नयनतारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नयनतारा शाहरुख खान की फिल्मों के नाम ले रही हैं और अपनी फेवरेट फिल्म का नाम बता रही हैं.
-
KUCH KUCH HOTA HAI my all time favourite movie: #Nayanthara #Jawan #ShahRukhKhan #Atlee pic.twitter.com/b9Y8r0mSi5
— Nayanthara Fan Account (@NayanthaaraF) June 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">KUCH KUCH HOTA HAI my all time favourite movie: #Nayanthara #Jawan #ShahRukhKhan #Atlee pic.twitter.com/b9Y8r0mSi5
— Nayanthara Fan Account (@NayanthaaraF) June 27, 2023KUCH KUCH HOTA HAI my all time favourite movie: #Nayanthara #Jawan #ShahRukhKhan #Atlee pic.twitter.com/b9Y8r0mSi5
— Nayanthara Fan Account (@NayanthaaraF) June 27, 2023
नयनतारा की फेवरेट फिल्में
अपने वायरल वीडियो में नयनतारा ने बताया है कि उनकी कई हिंदी फिल्में फेवेरट हैं. वीडियो में नयनतारा ने शाहरुख खान की दो हिट फिल्में कुछ कुछ होता और कभी खुशी कभी गम का नाम लिया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया है कि कई हिंदी फिल्में हैं, जिन्हें टाइम निकालकर देखना चाहती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा एक नहीं बल्कि हिंदी फिल्में उनकी फेवरेट हैं, जिनके नाम उन्हें याद नहीं आ रहे हैं.
जवान में शाहरुख संग दिखेंगी
बता दें, नयनतारा पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. साउथ डायरेक्टर एटली कुमार फिल्म जवान को बना चुके हैं और फिल्म की रिलीज डेट भी लॉक हो चुकी है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वह शाहरुख खान और नयनतारा के साथ-साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति और संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढे़ं : EXCLUSIVE : टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल-7' के साथ रिलीज होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर, फैंस के बीच मचा शोर