ETV Bharat / entertainment

Vikram Birthday : हाथ में लाठी, बदन पर लंगोट, साउथ एक्टर विक्रम की नई फिल्म 'तंगलान' का धांसू टीजर रिलीज - तंगलान नाम फाइनल

Vikram Birthday : 'अपरिचित' और 'आई' जैसी दमदार फिल्मों के एक्टर विक्रम ने अपने 57वें बर्थडे पर फैंस को अपनी नई फिल्म के नाम का एलान किया है और साथ ही इस फिल्म से एक धांसू टीजर भी रिलीज हुआ है.

अपरिचित
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:40 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपस्टार विक्रम (केनेडी जॉन विक्टर) आज यानि 17 अप्रैल को 57 साल के हो गए हैं. विक्रम इंडियन सिनेमा में बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का अपनी फिल्मों से भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं. विक्रम की हिट लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया है. साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी विक्रम और उनकी हिट फिल्मों की चर्चा होती रहती है. पिछली बार विक्रम को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' में देखा गया था और वह 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2' से चर्चा में हैं. 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2 आगामी 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले विक्रम ने अपने 57वें बर्थडे पर फैंस का ख्याल रखते हुए अपनी नई फिल्म के नाम 'तंगलान' का एलान कर टीजर जारी किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, विक्रम को सेतू, सामी स्क्वेयर, अपरिचित और आई जैसी दमदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म 'तंगलान' से सामने आए टीजर में विक्रम का लुक काफा दमदार लग रहा है. बड़े बाल, हाथ में लाठी और लंगोट पहने विक्रम ने अपने लुक में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी हैं.

फिल्म के 'तंगलान' के बारे में जानें

विक्रम की इस नई फिल्म का एलान बिना टाइटल के पहले ही हो चुका था. वहीं, बर्थडे पर एक्टर की फिल्म का नाम 'तंगलान' रखा गया है. इस फिल्म में विक्रम के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी नजर आएंगी. इस फिल्म को पीए रंजीत ने डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग आज यानि 17 अप्रैल को विक्रम के बर्थडे पर शुरू हो चुकी है. K.E. Gnanavereja इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में जीवी प्रकाश का संगीत है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल के अलावा हिंदी, तेलूगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

हैदराबाद : साउथ सुपस्टार विक्रम (केनेडी जॉन विक्टर) आज यानि 17 अप्रैल को 57 साल के हो गए हैं. विक्रम इंडियन सिनेमा में बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का अपनी फिल्मों से भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं. विक्रम की हिट लिस्ट में कई फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया है. साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी विक्रम और उनकी हिट फिल्मों की चर्चा होती रहती है. पिछली बार विक्रम को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1' में देखा गया था और वह 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2' से चर्चा में हैं. 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2 आगामी 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले विक्रम ने अपने 57वें बर्थडे पर फैंस का ख्याल रखते हुए अपनी नई फिल्म के नाम 'तंगलान' का एलान कर टीजर जारी किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, विक्रम को सेतू, सामी स्क्वेयर, अपरिचित और आई जैसी दमदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म 'तंगलान' से सामने आए टीजर में विक्रम का लुक काफा दमदार लग रहा है. बड़े बाल, हाथ में लाठी और लंगोट पहने विक्रम ने अपने लुक में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी हैं.

फिल्म के 'तंगलान' के बारे में जानें

विक्रम की इस नई फिल्म का एलान बिना टाइटल के पहले ही हो चुका था. वहीं, बर्थडे पर एक्टर की फिल्म का नाम 'तंगलान' रखा गया है. इस फिल्म में विक्रम के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी नजर आएंगी. इस फिल्म को पीए रंजीत ने डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग आज यानि 17 अप्रैल को विक्रम के बर्थडे पर शुरू हो चुकी है. K.E. Gnanavereja इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में जीवी प्रकाश का संगीत है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल के अलावा हिंदी, तेलूगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.