हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट हसीना सामंथा रुथ प्रभु और साउथ स्टार विजय देवरकोंडा स्टारर मचअवेटेड लव-स्टोरी फिल्म 'खुशी' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से कई पोस्टर्स और गानें अभी तक रिलीज हो चुके हैं. अब मेकर्स ने फिल्म से विजय और सामंथा की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया है. विजय ने भी यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक्टर ने यह भी बताया है फिल्म का ट्रेलर कितने मिनट का है. तेलुगू भाषी फिल्म कब रिलीज होगी और कब आएगा इस फिल्म का ट्रेलर जानें .
कब रिलीज होगा खुशी का ट्रेलर ?
विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कोस-स्टार सामंथा रुथ प्रभु संग एक रोमांटिक और अडोरेबल फोटो शेयर कर लिखा है, लो आ गये, फिल्म का खुशी का ट्रेलर आगामी 9 अगस्त को रिलीज हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर 2.41 मिनट का है. एक ने साथ ही बताया है कि फिल्म आगामी 1 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
'खुशी' के बारे में
फिल्म खुशी का निर्देशन शिवा निर्वाण ने किया है. फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो यह आर्मी ऑफिसर (विजय देवरकोंडा) और कश्मीरी गर्ल (सामंथा) की बीच लव-स्टोरी फिल्म है. इस फिल्म के निर्माता नवीन येर्ननी और वाई रवि शंकर हैं. फिल्म का निर्माण मेत्री मूवी मेकर्स ने किया है. फिल्म में विजय और सामंथा के साथ-साथ जयाराम, वेनेला किशोलर और सचिन खेडकर जैसे शानदार कलाकार अहम रोल में होंगे.