हैदराबाद : विद्युत जामवाल बॉलीवुड के रियल लाइफ एक्शन हीरो हैं. वह फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल में जिंदगी में रियल स्टंट कर लोगों के रोंगटे खड़े कर देते हैं. विद्युत का कसा हुआ और फुर्तिला बदन फैंस को उनकी ओर आकर्षित भी करता है. विद्युत भी कमाल हैं क्योंकि वो भी अपने फैंस के लिए पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में उन्हें अपनी लक्जरी कार में फीमेल फैन हो बैठाकर लॉन्ग ड्राइव पर ले गये थे, लेकिन उन्होंने अब ऐसा कारनामा किया है, जिसे देख किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वायरल हो रहा वीडियो
विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पूरी तरह से जोखिम स्टंट से भरा है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि विद्युत एक मजदूर से मिलने के लिए बिल्डिंग पर चढ़, जहां से नीचें देखने पर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे.
वीडियो में आगे देखा जा रहा है कि विद्युत अपने इस मजदूर फैन से बिल्डिंग पर चढ़कर पूछ रहे हैं कि आप, 'मेरी फिल्मों में एक्शन में क्या-क्या देखा है. इसके जवाब में फैन कहता है, 'सब जो आप स्टंट करते हो. इसके बाद विद्युत बोलते हैं, आपके जैसा और जितना कोई भी स्टंट नहीं करता है, क्या आप तैयार हो फोटो के लिए, इसके बाद विद्युत उन लोहे के लगे रॉड पर चढ़कर उनके पास जाते हैं.
वहीं, विद्युत की वीडियो बनाने वाला शख्स एक्टर को जोखिम लेने से मना करता है, इसके बाद विद्युत अपने मन की करते हुए फैन के पास जाते हैं, फोटो क्लिक करते हैं और मजदूर का हाथ चूमते हैं. इस वीडियो को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : विद्युत जामवाल ने फीमेल फैन को करोड़ों की कार में कराई सैर, फैंस बोले- Golden Heart Man