मुंबई : बॉलीवुड के हैडंसम पंजाबी मुंडे विक्की कौशल और 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' से चर्चा में हैं. यह फिल्म आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में विक्की और सारा फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं. बीते दिन फिल्म की यह जोड़ी राजस्थान पहुंचीं. जहां, सारा अली खान ने अजमेर शरीफ दरगाह के दर्शन किए. वहीं. अब विक्की-सारा यहां अपने फैंस से भी मिले. विक्की-सारा यहां आम जनता के बीच पहुंचे हैं और उनके साथ अपनी कई तस्वीरें भी क्लिक कराईं. इतना ही नहीं वहां, उन्होंने चूल्हे की रोटियां भी खाईं. साथ अपनी इस फैन फॉलोइंग को अपना परिवार भी बताया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की कौशल और सारा अली खान पिंक सिटी वाले राज्य राजस्थान में अपने फैंस के बीच पहुचें है. यहां से तस्वीरें शेयर कर विक्की कौशल ने लिखा है, गॉसिप सेशन, 170 सदस्यों की ज्वाइंट फैमिली, सहपरिवार, जितना बड़ा परिवार उतना ही बड़ा दिल, दिल से राम राम है आप सबको!.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, विक्की-सारा की फिल्म भी ज्वॉइंट फैमिली पर बेस्ड है, जिसमें प्यार, लड़ाई और झगड़े सब देखने को मिलेंगे. इस फिल्म का निर्देशन मिमी डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने किया है.
इस फिल्म को लेकर सारा और विक्की बेहद एक्साइडेट हैं. बता दें, यह पहली बार है जब बड़े पर्दे पर विक्की और सारा किसी फिल्म में बतौर लीड जोड़ी नजर आने वाले हैं. इसके बाद यह जोड़ी फिल्म लुका-छिपी 2 में नजर आएगी.
लेकिन, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या रिस्पॉन्स मिलता है, ये तो 2 जून को ही पता चलेगा. इससे पहले आज कितने बजे फिल्म का गाना तेरे वास्ते रिलीज होगा नीचे दिए लिंक में जानें.
ये भी पढ़ें : Tere Vaaste Song : सारा अली-विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का 'तेरे वास्ते' सॉन्ग इस दिन होगा आउट