हैदराबाद: सोमवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद दुख भरी खबर लेकर आय, जिसके अनुसार दिग्गज कन्नड़ एक्टर लक्ष्मण का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जानकारी के अनुसार 74 वर्षीय दिग्गज एक्टर उम्र संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे. इस बीच दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनके दर्शन को पहुंच रहे हैं.
बता दें कि दिग्गज एक्टर फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और वह फिल्मों में मुख्य रुप से खलनायक की भूमिका निभाने के लिए फेमस थे. उन्होंने राजकुमार, विष्णुवर्धन, अंबरीश और रजनीकांत जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ शानदार काम किया है.खास बात है कि उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. दर्शक उन्हें हर रोल में पसंद करते थे. एक्टर ने 1980 की कन्नड़ कॉमेडी-ड्रामा 'उषा स्वयंवर' में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.
आगे बता दें कि सीवी राजेंद्रन द्वारा निर्देशित 'उषा स्वयंवर' फिल्म में उनके साथ मंजुला अमृतम, श्रीनाथ और बीएस द्वारकीश नारायण स्वामी मुख्य रोल में थे. इस बीच उनके यादगार रोल पर नजर डालें तो एक्टर अंबरीश स्टारर 'अंता' में उन्होंने एक इंस्पेक्टर का रोल निभाया था, जिसमें उनके रोल का नाम कुलवंत था. दिग्गज एक्टर की यह भूमिका बेहद लोकप्रिय हुई थी और आज भी यादगार बना हुआ है. लक्ष्मण का अभिनय का सफर बेहद मुश्किल भरा था. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक छोटे से कारखाने में काम करते थे. छोटी उम्र में ही परिवार का भरण-पोषण करने के लिए उन्हें 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: South Actors Endorsement Fees : एक विज्ञापन के लिए इतनी फीस लेते हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स, जानकर चकरा जाएगा सिर