कोलकाता: दिग्गज बंगाली थिएटर एक्टर और सामाजिक (Bibhash Chakraborty heart attack) कार्यकर्ता बिभाष चक्रवर्ती को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे अभिनेता को दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार देर रात अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. हालांकि, उन्हें निगरानी में रखा गया है. उन्हें उम्र संबंधी कई दिक्कतें हैं. वर्ष 1960 के दशक में बंगाली थिएटर ग्रुप 'नंदीकर' से जुड़े चक्रवर्ती ने कई नाटकों में अभिनय किया है. थिएटर समूह छोड़ने के बाद उन्होंने 'थिएटर वर्कशॉप' बनाई और 'राजरक्त' और 'चकभंगा मोधू' जैसे कई नाटकों का निर्देशन किया. उनकी उम्र (80 Bibhash Chakraborty age) साल से अधिक है.
यह भी पढ़ें: Pathaan Controversy: 'बेशर्म रंग' के समर्थन में उतरीं आशा पारेख, जानिए कौन-कौन से सितारे कर चुके हैं सपोर्ट