मुंबई : 'दम लगा के हईशा' (2015) का सबसे पॉपुलर गाना 'मोह मोह के धागे' हिट रोमांटिक गानों में से एक है. इस गाने को पापोन और मोनाली ठाकुर ने सुर दिया है. जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना समेत अन्य कलाकरों ने मुख्य भूमिका अदा की. वहीं गीतकार और स्क्रिपराइटर वरुण गोवर की कलम ने इसे गाने को जन्म दिया है. लंबे समय के बाद वरुण ग्रोवर का नया ट्रैक रिलीज हुआ है. वरुण का यह पहला पहला सिंगल म्यूजिक एल्बम है, जिसे उन्होंने को-डायरेक्ट किया है. यह एल्बम 15 अप्रैल 2023 को रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
वरुण ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया पर नए एल्बम 'जादू माया' के बारे में जानकारी साझा करते हुए एक क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'इंडियन ओशन का नया सिंगल मेरे बोल के साथ और संगीत वीडियो संयुक्त रूप से अंकित कपूर और मेरे द्वारा निर्देशित किया गया. यूट्यूब और बाकी प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि इस वीडियो का एनीमेशन अंकित कपूर ने किया है. वहीं, अमित किलम, हिमांशु जोशी, निखिल राव और राहुल राम ने इसे कंपोज किया है. इस ट्रैक को लेकर यूजर्स ने काफी सारे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बहुत सुंदर गीत'. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, बहुत ही खूबसूरत लिखा है, सरजी'.
वरुण ग्रोवर ने गीतकार के तौर पर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मसान', 'दम लगा के हईशा','आंखों देखी','उड़ता पंजाब' और 'बधाई दो' जैसी हिट फिल्मों में अपना काम किया है. 'दम लगा के हईशा' से 'मोह मोह के धागे' के लिए वरुण ग्रोवर ने सर्वश्रेष्ठ गीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार (2015-16) भी जीता है. उन्होंने नीरज घेवन की निर्देशित ड्रामा 'मसान' भी लिखी है.
वीडियो देखें...
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप-वरुण ग्रोवर अपनी ट्रॉफी कर रहे हैं नीलाम, कोरोना टेस्ट किट के लिए जुटाएंगे फंड