हैदराबाद : मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब देते वक्त जूरी 'ब्यूटी विद ब्रेन' का कॉन्सेप्ट अपनाकर बिल्कुल सही करती है, लेकिन बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना और दुनियाभर में अपनी पाक खूबसूरती से चर्चित एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सब कुछ बेकार कर दिया. उर्वशी रौतेला ने साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस की नॉलेज के आगे माथा पकड़ लिया है.
अब यूजर्स उर्वशी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उर्वशी को लेकर यूजर्स कह रहे हैं कि एक्ट्रेस साउथ में पैर जमाने के लिए ऐसा मक्खन लगा रही हैं. गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इन दिनों बॉलीवुड में कम और साउथ सिनेमा में ज्यादा काम कर रही हैं. बता दें, उर्वशी को साउथ सिनेमा में आइटम नंबर में देखा जा रहा है. दरअसल, आज 28 जुलाई को साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और साई तेज धर्म स्टारर फिल्म 'ब्रो द अवतार' वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. फिल्म में उर्वशी का भी रोल है. इस बाबत एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसमें एक्ट्रेस ने पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया है.
-
why stop at chief minister 🤣 give him a post of prime minister too... pic.twitter.com/XJLfteXy3w
— Dinesh Reddy (@dineshysrcp) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">why stop at chief minister 🤣 give him a post of prime minister too... pic.twitter.com/XJLfteXy3w
— Dinesh Reddy (@dineshysrcp) July 27, 2023why stop at chief minister 🤣 give him a post of prime minister too... pic.twitter.com/XJLfteXy3w
— Dinesh Reddy (@dineshysrcp) July 27, 2023
उर्वशी का ट्वीट
उर्वशी ने अपनी ट्वीट में लिखा है, 'हमारी फिल्म ब्रो द अवतार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन साझा कर खुश हूं, यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है, एक अहंकारी व्यक्ति की कहानी जिसे मौत के बाद अपनी गलतियों को ठीक करने का मौका दिया जाता है'.
-
Here's your screenshot.
— Pikaso (@pikaso_me) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⚡ Want to automatically post your tweets on Instagram? Visit https://t.co/6fIpjtKrSz. pic.twitter.com/tgrSpn3yAN
">Here's your screenshot.
— Pikaso (@pikaso_me) July 27, 2023
⚡ Want to automatically post your tweets on Instagram? Visit https://t.co/6fIpjtKrSz. pic.twitter.com/tgrSpn3yANHere's your screenshot.
— Pikaso (@pikaso_me) July 27, 2023
⚡ Want to automatically post your tweets on Instagram? Visit https://t.co/6fIpjtKrSz. pic.twitter.com/tgrSpn3yAN
अब उर्वशी की ये गलती उनपर भारी पड़ गई है, क्योंकि अब यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनकी इस हरकत के चलते आड़े हाथ ले लिया है. एक यूजर ने लिखा है, ' वो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं है और ना ही विधायक हैं, वो तो दो बार हार भी चुके हैं'. वहीं, कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए अलग-अलग रिएक्शन में वीडियो शेयर किये हैं.