मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए नए-नए वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांतारा के निर्देशक-अभिनेता ऋषभ शेट्टी संग की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई कि उर्वशी 'कांतारा-2' में नजर आ सकती हैं. हालांकि ऋषभ शेट्टी की टीम ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि यह अफवाह पूरी तरह से निराधार है. वहीं, अब उर्वशी ने वैलेंटाइन डे पर एक के बाद एक 3 वीडियो शेयर किए हैं, जिसें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 3 वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें उर्वशी सिल्वर रिलीविंग ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने हाई स्लिट कट के साथ एक वेस्टकोट डिजाइनर कैरी किया हुआ था. उर्वशी ने अपने आउटफिट को मिनिमल एक्सेसरीज, आईलाइनर, ग्लॉसी लिप्स और ब्लश गालों के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस के इस सेक्सी अवतार ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उर्वशी ने अपने तीनों वीडियो में मिरर का हेल्प लिया है. अगर एक्ट्रेस के पहले वीडियो की बात करें तो पहले वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हवाओं में प्यार घुला हुआ है, इसलिए आज मैं अपनी खिड़कियां बंद रखने वाली हूं. वैसे मेरा वैलेंटाइन डे कौन है?' इस वीडियो में वह सेक्सी पोज देते हुए अपने पैरों को दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरे वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन दिया है, 'वह मुझे चाहता है या नहीं चाहता, कौन परवाह करता है क्योंकि मैं खुद से प्यार करती हूं.' वहीं, तीसरे वीडियो में एक्ट्रेस ने जूम करते हुए क्लीवेज लुक फ्लॉन्ट को दिखाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हसीना के इन तीनों वीडियो को जिस किसी ने देखा उनकी नजर टिकी की टिकी रह गई. इन वीडियो में एक्ट्रेस ने एक के बाद एक सेक्सी और हॉट पोज दिए हैं. उर्वशी के इस पोस्ट पर काफी कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'पूरे फिल्म इंडस्ट्री में आप से बेहतर कोई नहीं है. आप बहुत खूबसूरत है.' वहीं, एक यूजर ने ऋषभ पंत का नाम जोड़ते हुए लिखा है, 'खिड़कियां खोल दो, हो सकता है ऋषभ पंत वहां खड़ा हो.'