ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : टर्किश एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल संग उर्वशी रौतेला का दिखा बोल्ड लुक, तस्वीर देख बोला फैन- Crush Of Whole World - हैंडी एर्सेल

Cannes 2023 : कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला डे वन से ही अपना जलवा दिखा रही हैं. अब उर्वशी ने टर्किश एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल संग अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

Cannes 2023
कांस फिल्म फेस्टिवल
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:45 PM IST

Updated : May 25, 2023, 2:56 PM IST

मुंबई : फ्रांस के कांस शहर में लगा कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का मेला आज से चौथे दिन खत्म हो जाएगा. 16 मई को शुरू हुए समारोह का समापन आगामी 27 मई को होने जा रहा है. इधर, खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहले ही दिन से अपनी खूबसूरती से सबको दिवाना बना रही हैं. उर्वशी लगातार कांस से अपनी मस्त अदाओं वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. अब उर्वशी ने एक और शानदार तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह टर्किश एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल संग दिख रही हैं, लेकिन आप यकीन नहीं कर पाएंगे की यह हैंडी एर्सेल हैं.

उर्वशी रौतेला ने कहा थैंक्स

उर्वशी ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, तुर्की में भारत, हमें बुलाने के लिए थैंक्यू मैग्नम आईसक्रीम कंपनी'. बता दें, एक्ट्रेस यहां मैग्नम कंपनी के एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उर्वशी के साथ टर्किश एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल को देखा गया.

दोनों ही एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उर्शवी ने ब्लैक और गोल्डन कंट्रास्ट में स्ट्रैपलेस गाउन पहना है तो वहीं हैंडी पर्पल रंग की रीविलिंग ड्रेस में बेहद हॉट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.

फैंस कर रहे खूबसूरत कमेंट्स

उर्वशी और हैंडी को साथ में देख दोनों ही सुंदरियों के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. दोनों ही एक्ट्रेस के फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, पूरी दुनिया की क्रश'. एक फैन ने लिखा है, आप दोनों की खूबसूरती का जवाब नहीं. वहीं, उर्वशी के अनगिनत फैंस ने इस तस्वीर पर हार्ट और फायर इमोजी की झड़ी लगा दी है. इस तस्वीर पर लाइक का सिलसिला अभी तक बरकरार है.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023: ग्रीन फेदर गाउन में उर्वशी ने कांस में बिखेरा जलवा, दिल जीत लेगी 'नमस्ते' वाली तस्वीर

मुंबई : फ्रांस के कांस शहर में लगा कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का मेला आज से चौथे दिन खत्म हो जाएगा. 16 मई को शुरू हुए समारोह का समापन आगामी 27 मई को होने जा रहा है. इधर, खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहले ही दिन से अपनी खूबसूरती से सबको दिवाना बना रही हैं. उर्वशी लगातार कांस से अपनी मस्त अदाओं वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. अब उर्वशी ने एक और शानदार तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह टर्किश एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल संग दिख रही हैं, लेकिन आप यकीन नहीं कर पाएंगे की यह हैंडी एर्सेल हैं.

उर्वशी रौतेला ने कहा थैंक्स

उर्वशी ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, तुर्की में भारत, हमें बुलाने के लिए थैंक्यू मैग्नम आईसक्रीम कंपनी'. बता दें, एक्ट्रेस यहां मैग्नम कंपनी के एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उर्वशी के साथ टर्किश एक्ट्रेस हैंडी एर्सेल को देखा गया.

दोनों ही एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उर्शवी ने ब्लैक और गोल्डन कंट्रास्ट में स्ट्रैपलेस गाउन पहना है तो वहीं हैंडी पर्पल रंग की रीविलिंग ड्रेस में बेहद हॉट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं.

फैंस कर रहे खूबसूरत कमेंट्स

उर्वशी और हैंडी को साथ में देख दोनों ही सुंदरियों के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. दोनों ही एक्ट्रेस के फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, पूरी दुनिया की क्रश'. एक फैन ने लिखा है, आप दोनों की खूबसूरती का जवाब नहीं. वहीं, उर्वशी के अनगिनत फैंस ने इस तस्वीर पर हार्ट और फायर इमोजी की झड़ी लगा दी है. इस तस्वीर पर लाइक का सिलसिला अभी तक बरकरार है.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023: ग्रीन फेदर गाउन में उर्वशी ने कांस में बिखेरा जलवा, दिल जीत लेगी 'नमस्ते' वाली तस्वीर

Last Updated : May 25, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.