ETV Bharat / entertainment

Urvashi Rautela : फ्लाइट में 2 आईफोन भूल आईं उर्वशी रौतेला, पोस्ट कर एयरलाइन से की ये रिक्वेस्ट - फ्लाइट में 2 आईफोन भूल आईं उर्वशी रौतेला

Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला फ्लाइट में अपने दो आईफोन भूल गई हैं और अब एक पोस्ट के जरिए उन्होंने एयरलाइन से यह रिक्वेस्ट की है.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 9:59 AM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को World’s Most Eligible Bachelorette अवॉर्ड से नवाजा गया था. यह गुडन्यूज उर्वशी ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दी थी. अब एक बार फिर उर्वशी चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस बहुत चिंतित और परेशान दिख रही हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह फ्लाइट में अपने दो आईफोन मोबाइल भूल आई हैं. इस बाबत उर्वशी ने एक पोस्ट के जरिए अनुरोध किया है कि उनके मोबाइल फोन जल्द से जल्द उनके पास पहुंचा दिए जाएं.

urvashi rautela
फ्लाइट में 2 आईफोन भूल आईं उर्वशी रौतेला

उर्वशी ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'डियर विस्तारा मैं अपने दो आईफोन फ्लाइट यूके772 में छोड़ आई हूं, यह आज की बात है और मैं इस फ्लाइट में अपने पेरेंट्स के साथ, क्या आप इन्हें सही जगह पहुंचाने का का कष्ट करेंगे, आपकी सहायदा को दिल से सराहा जाएगा. लॉस्ट एंड फाउंड.

बता दें, उर्वशी रौतेला को एयरपोर्ट पर पिंक कोर्सेट पर ब्लैक एंड व्हाइट कंट्रास्ट प्रिंटेड स्कर्ट में स्पॉट किया गया. अपने एयरपोर्ट लुक में उर्वशी रौतेला एक प्रिंसेस की तरह लग रही थी.

उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीती 18 मई को उनकी सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश ओटोटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उर्वशी ने इंस्पेक्टर अविनाश के किरदार में रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार निभाया था. यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उर्वशी के काम को सराहा गया था.

ये भी पढें: Urvashi Rautela : दुनिया की Most Eligible Bachelorette बनीं उर्वशी रौतेला, फैंस को दिल से कहा थैंक्यू

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को World’s Most Eligible Bachelorette अवॉर्ड से नवाजा गया था. यह गुडन्यूज उर्वशी ने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दी थी. अब एक बार फिर उर्वशी चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस बहुत चिंतित और परेशान दिख रही हैं. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह फ्लाइट में अपने दो आईफोन मोबाइल भूल आई हैं. इस बाबत उर्वशी ने एक पोस्ट के जरिए अनुरोध किया है कि उनके मोबाइल फोन जल्द से जल्द उनके पास पहुंचा दिए जाएं.

urvashi rautela
फ्लाइट में 2 आईफोन भूल आईं उर्वशी रौतेला

उर्वशी ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'डियर विस्तारा मैं अपने दो आईफोन फ्लाइट यूके772 में छोड़ आई हूं, यह आज की बात है और मैं इस फ्लाइट में अपने पेरेंट्स के साथ, क्या आप इन्हें सही जगह पहुंचाने का का कष्ट करेंगे, आपकी सहायदा को दिल से सराहा जाएगा. लॉस्ट एंड फाउंड.

बता दें, उर्वशी रौतेला को एयरपोर्ट पर पिंक कोर्सेट पर ब्लैक एंड व्हाइट कंट्रास्ट प्रिंटेड स्कर्ट में स्पॉट किया गया. अपने एयरपोर्ट लुक में उर्वशी रौतेला एक प्रिंसेस की तरह लग रही थी.

उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीती 18 मई को उनकी सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश ओटोटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उर्वशी ने इंस्पेक्टर अविनाश के किरदार में रणदीप हुड्डा की पत्नी का किरदार निभाया था. यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उर्वशी के काम को सराहा गया था.

ये भी पढें: Urvashi Rautela : दुनिया की Most Eligible Bachelorette बनीं उर्वशी रौतेला, फैंस को दिल से कहा थैंक्यू
Last Updated : Jun 24, 2023, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.