ETV Bharat / entertainment

Urfi Javed Apologizes : 'आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे'...पोस्ट कर एक्ट्रेस ने मांगी माफी, फैंस बोले- अप्रैल फूल... - उर्फी जावेद ट्वीट

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती रहती हैं. हालांकि उनका लेटेस्ट पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती नजर आ रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:45 PM IST

मुंबई: इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस हैं. यही नहीं, वह अक्सर कई मुद्दों पर ताबड़तोड़ बयान देती भी नजर आती हैं. उनकी अतरंगी कपड़ों और फैशन सेंस को अक्सर ट्रोलर्स का भी शिकार बनना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया पर फैशन सेंस से आग लगाने वाली उर्फी की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह लोगों से एक अलग ही अंदाज में माफी मांगती नजर आ रही हैं. एक पोस्ट शेयर कर उर्फी ने इमोशनल तरीके से माफी मांगी है.

  • I apologise for hurting everyone’s sentiments by wearing what I wear . From now on you guys will see a changed Uorfi . Changed clothes .
    Maafi

    — Uorfi (@uorfi_) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर कहा ' मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे. अब मैं बदले हुए कपड़े और अंदाज में नजर आऊंगी. 'बिग बॉस ओटीटी' में से फेमस और कपड़ों की अपनी पसंद के लिए अक्सर ट्रोल होने वाली उर्फी की बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर हाल ही में जमकर प्रशंसा की थी. हालांकि, एक्ट्रेस अपने असामान्य फैशन सेंस के कारण अक्सर विवादों में रहती हैं.

उनकी ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, पहले डीपी बदलो. एक अन्य ने कहा क्या..तुम ठीक तो हो? एक अन्य ने ट्वीट कर कहा क्यों? खैर, उर्फी आगे क्या करने की योजना बना रही हैं यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच खलबली जरुर मचा दी है. उर्फी को हाल ही में ग्रीन प्रैक्टिस नेट से बने को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया और इसके साथ ही उन्होंने बालों में गजरा भी लगा रखा था. इसमें कोई शक नहीं है कि उर्फी सबका ध्यान खींचती हैं. वहीं, कई लोग उनके बोल्ड अंदाज पर सवाल भी उठाते हैं.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी हाल ही में ऋत्विक धंजानी के शो 'डेटबाजी' में नजर आईं. वह 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'पंच बीट 2', 'चंद्र नंदिनी', 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' सहित कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उर्फी डेटिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स4' में भी नजर आई थीं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Urfi on Kareena : करीना कपूर के तारीफ करने से सातवें आसमान पर पहुंचीं उर्फी जावेद, बोलीं- I am dead

मुंबई: इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस हैं. यही नहीं, वह अक्सर कई मुद्दों पर ताबड़तोड़ बयान देती भी नजर आती हैं. उनकी अतरंगी कपड़ों और फैशन सेंस को अक्सर ट्रोलर्स का भी शिकार बनना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया पर फैशन सेंस से आग लगाने वाली उर्फी की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह लोगों से एक अलग ही अंदाज में माफी मांगती नजर आ रही हैं. एक पोस्ट शेयर कर उर्फी ने इमोशनल तरीके से माफी मांगी है.

  • I apologise for hurting everyone’s sentiments by wearing what I wear . From now on you guys will see a changed Uorfi . Changed clothes .
    Maafi

    — Uorfi (@uorfi_) March 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उर्फी जावेद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर कहा ' मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे. अब मैं बदले हुए कपड़े और अंदाज में नजर आऊंगी. 'बिग बॉस ओटीटी' में से फेमस और कपड़ों की अपनी पसंद के लिए अक्सर ट्रोल होने वाली उर्फी की बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर हाल ही में जमकर प्रशंसा की थी. हालांकि, एक्ट्रेस अपने असामान्य फैशन सेंस के कारण अक्सर विवादों में रहती हैं.

उनकी ट्वीट पर कई फॉलोअर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, पहले डीपी बदलो. एक अन्य ने कहा क्या..तुम ठीक तो हो? एक अन्य ने ट्वीट कर कहा क्यों? खैर, उर्फी आगे क्या करने की योजना बना रही हैं यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच खलबली जरुर मचा दी है. उर्फी को हाल ही में ग्रीन प्रैक्टिस नेट से बने को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया और इसके साथ ही उन्होंने बालों में गजरा भी लगा रखा था. इसमें कोई शक नहीं है कि उर्फी सबका ध्यान खींचती हैं. वहीं, कई लोग उनके बोल्ड अंदाज पर सवाल भी उठाते हैं.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी हाल ही में ऋत्विक धंजानी के शो 'डेटबाजी' में नजर आईं. वह 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'पंच बीट 2', 'चंद्र नंदिनी', 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' सहित कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उर्फी डेटिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स4' में भी नजर आई थीं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Urfi on Kareena : करीना कपूर के तारीफ करने से सातवें आसमान पर पहुंचीं उर्फी जावेद, बोलीं- I am dead

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.