हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का टीजर पहले ही आग लगा चुका है. आज फिल्म का गाना 'अर्जन वेली' भी रिलीज हो चुका है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ साउथ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जिनका हाल ही में डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इस फिल्म तेलुगू में विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म अर्जुन रेड्डी और हिंदी में शाहिद कपूर व कियारा आडवाणी के साथ फिल्म कबीर सिंह बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इसे डायरेक्ट किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
साउथ डायरेक्टर संदीप ने अपनी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालाकृष्ण के शो 'Unstoppable Season 3' में प्रमोट किया. यहां रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को भी साथ में देखा गया है.
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और फिल्म के डायरेक्टर को यहां बल्लया के साथ स्टेज पर खूब मस्ती करते हुए देखा गया. इतना ही नहीं यहां रश्मिका मंदाना से पूछा गया कि विजय देवरकोंडा और रणबीर कपूर में से बेस्ट एक्टर कौन है? रश्मिका से यह सवाल खुद रणबीर ने किया था. वहीं, इस सवाल के बाद ऑडियंस ने विजय-विजय चिल्ला शुरू कर दिया और रश्मिका ब्लश करने लगीं. बता दें, रश्मिका और विजय को गीता-गोविंदम और कॉमरेड जैसी हिट फिल्मों साथ देखा गया है, जिसके बाद से दोनों को लेकर अफेयर की चर्चा हो रही हैं.
-
A full paisa vasool promo of the Wildest Episode will be out at 11am today🔥🦁 Get ready for a wild safari!#UnstoppableWithNBK#NandamuriBalakrishna #RanbirKapoor @iamRashmika @imvangasandeep @AnimalTheFilm pic.twitter.com/qMpT5CQ3sv
— ahavideoin (@ahavideoIN) November 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A full paisa vasool promo of the Wildest Episode will be out at 11am today🔥🦁 Get ready for a wild safari!#UnstoppableWithNBK#NandamuriBalakrishna #RanbirKapoor @iamRashmika @imvangasandeep @AnimalTheFilm pic.twitter.com/qMpT5CQ3sv
— ahavideoin (@ahavideoIN) November 18, 2023A full paisa vasool promo of the Wildest Episode will be out at 11am today🔥🦁 Get ready for a wild safari!#UnstoppableWithNBK#NandamuriBalakrishna #RanbirKapoor @iamRashmika @imvangasandeep @AnimalTheFilm pic.twitter.com/qMpT5CQ3sv
— ahavideoin (@ahavideoIN) November 18, 2023
वहीं, रणबीर ने यहां साउथ स्टार को भांगड़ा पर नचाया और उनकी साल 2014 में आई फिल्म लीजेंड का डायलॉग फ्लुटे जिनका मुंदुवुधू , सिम्मा मुंदु काधु बोला. इसके बाद साल 2017 में आई बालाकृष्ण की फिल्म पैसा वसूल के टाइटल सॉन्ग पर डांस भी किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कब रिलीज होगी एनिमल?
बता दें, अब एनिमल को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. फिल्म आगामी 1 दिसंबर को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल भी नजर आएंगे.