ETV Bharat / entertainment

TJMM Box Office Collection : 'तू झूठी मैं मक्कार' 100 करोड़ के क्लब में शामिल, दूसरे वीकेंड हुई इतनी कमाई

लव रंजन निर्देशित 'तू झूठी मैं मक्कार' ने अपने शुरुआती सप्ताह में 81.70 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद दूसरे सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Tu Jhoothi Main Makkaar Collection
तू झूठी मैं मक्कार
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:10 AM IST

मुंबई : ब्रह्मास्त्र के बाद, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ही लिया है. पठान के बाद TJMM 2023 की दूसरी बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. लव रंजन निर्देशित फिल्म ने दूसरे सप्ताह के अंत में 6.03 करोड़ रुपये कमाए. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये और दूसरे शनिवार को 5.75 करोड़ रुपये बटोरे.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, तू झूठा मैं मक्कार 100 नॉट आउट है. पठान के बाद 2023 की सेकंड सेंचुरी (नेट बीओसी). बिज़ ने (दूसरे) शनिवार को नेशनल चेंस में लंबी छलांग लगाई है. शुक्र 1.96 करोड़, शनि 3.41 करोड़ और (सप्ताह 2) शनिवार 6.03 करोड़. कुल: 101.98 करोड़ रुपये. बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' कुल 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.

तू झूठी मैं मक्कार से पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. जबकि, इस साल अक्षय कुमार की 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. वहीं, इस साल के तीसरे महीने में होली पर रिलीज़ हुई TJMM को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. बता दें कि इस हफ्ते 'तू झूठी मैं मक्कार' को टक्कर देने के लिए चार नई फिल्में- 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' , 'ज्विगाटो', 'शाज़म' और 'कब्जा' रिलीज हुई हैं.

'तू झूठी मैं मक्कार' की अब तक की कमाई

पहला दिन (बुधवार): 15.73 करोड़

दूसरा दिन (गुरुवार): 10.34 करोड़

तीसरा दिन (शुक्रवार): 10.52 करोड़

चौथा दिन (शनिवार): 16.57 करोड़

पांचवा दिन (रविवार): 17.08 करोड़

6वां दिन (सोमवार): 06.05 करोड़

7वां दिन (मंगलवार): 06.02 करोड़

8वां दिन (बुधवार): 05.50 करोड़

9वां दिन (गुरुवार): 04.70 करोड़

10वां दिन (शुक्रवार): 03.70 करोड़

11वां दिन (शनिवार): 06.03 करोड़

12वां दिन (रविवार): 07.00 करोड़ (लगभग)

यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor Dance Video Viral : जब शाहरुख-ऋतिक गानों पर दिल खोलकर नाचे रणबीर कपूर, खूब बजीं तालियां और सीटी, देखें वायरल वीडियो

मुंबई : ब्रह्मास्त्र के बाद, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ही लिया है. पठान के बाद TJMM 2023 की दूसरी बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. लव रंजन निर्देशित फिल्म ने दूसरे सप्ताह के अंत में 6.03 करोड़ रुपये कमाए. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये और दूसरे शनिवार को 5.75 करोड़ रुपये बटोरे.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, तू झूठा मैं मक्कार 100 नॉट आउट है. पठान के बाद 2023 की सेकंड सेंचुरी (नेट बीओसी). बिज़ ने (दूसरे) शनिवार को नेशनल चेंस में लंबी छलांग लगाई है. शुक्र 1.96 करोड़, शनि 3.41 करोड़ और (सप्ताह 2) शनिवार 6.03 करोड़. कुल: 101.98 करोड़ रुपये. बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' कुल 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.

तू झूठी मैं मक्कार से पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. जबकि, इस साल अक्षय कुमार की 'सेल्फी' और कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. वहीं, इस साल के तीसरे महीने में होली पर रिलीज़ हुई TJMM को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. बता दें कि इस हफ्ते 'तू झूठी मैं मक्कार' को टक्कर देने के लिए चार नई फिल्में- 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' , 'ज्विगाटो', 'शाज़म' और 'कब्जा' रिलीज हुई हैं.

'तू झूठी मैं मक्कार' की अब तक की कमाई

पहला दिन (बुधवार): 15.73 करोड़

दूसरा दिन (गुरुवार): 10.34 करोड़

तीसरा दिन (शुक्रवार): 10.52 करोड़

चौथा दिन (शनिवार): 16.57 करोड़

पांचवा दिन (रविवार): 17.08 करोड़

6वां दिन (सोमवार): 06.05 करोड़

7वां दिन (मंगलवार): 06.02 करोड़

8वां दिन (बुधवार): 05.50 करोड़

9वां दिन (गुरुवार): 04.70 करोड़

10वां दिन (शुक्रवार): 03.70 करोड़

11वां दिन (शनिवार): 06.03 करोड़

12वां दिन (रविवार): 07.00 करोड़ (लगभग)

यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor Dance Video Viral : जब शाहरुख-ऋतिक गानों पर दिल खोलकर नाचे रणबीर कपूर, खूब बजीं तालियां और सीटी, देखें वायरल वीडियो

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.