हैदराबाद : बीती 23 अगस्त 2023 को भारत के अतंरिक्ष केंद्र इसरो ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसके लिए दुनिया तरस रही है. इसरो ने चांद के दक्षिणी गोलार्द्ध पर चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग कर दुनिया को चौंका दिया है. देशभर में इस एतिहासिक और अविश्वसनीय सफलता का खूब जश्न मनाया जा रहा है. वहीं, कहा जा रहा है कि चंद्रयान 3 का बजट इतना कम था कि एक हॉलीवुड फिल्म तो क्या बॉलीवुड फिल्म का भी बजट उससे ज्यादा होता है. अब इस कड़ी में फिल्म आदिपुरुष स्टार प्रभास और उनकी यह फ्लॉप फिल्म जमकर ट्रोल हो रही है. बता दें, आदिपुरुष का बजट चंद्रयान 3 से भी कम था, बावजूद इसके चंद्रयान 3 हिट साबित हुआ.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष के बजट की तुलना सफल मून मिशन चंद्रयान 3 से कर उसका खूब मजाक बनाया है. यूजर्स ने बताया है कि आदिपुरुष तकरीबन 700 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार हुई है, बावजूद इसके फिल्म बिल्कुल बकवास निकली और फ्लॉप हुई. वहीं, लोगों का कहना है कि महज 615 करोड़ के बेहद कम बजट में तैयार हुए चंद्रयान 3 दुनियाभर ही चांद पर जाकर हिट साबित हुआ है.
बता दें, चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर की चांद के दक्षिणी गोलार्द्ध पर शाम 6 बजकर 4 मिनट पर लैंडिंग हुई थी. इस अभियान के सफल होते ही पूरे देश में शोर मचा गया था और लोग एक-दूजे को जमकर बधाई दे रहे थे. वहीं, भारत के पड़ोसी देश और विकसित देशों ने भी भारत को इस सफल अभियान के लिए दिल से बधाईयां भेजी हैं.
आदिपुरुष के बारे में बता दें, यह फिल्म मौजूदा साल में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का देशभर में रामायण का मजाक बनाने पर जमकर विरोध हुआ था. इस फिल्म को लेकर देशभर में लोगों ने मेकर्स और स्टारकास्ट को राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के चरित्र और उनके भद्दे लुक को लेकर जमकर लताड़ लगाई थी.