मुंबई: निर्देशक संदीप वांंगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता का जश्न मना रही है और आए दिन एक न एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है. इस बीच फिल्म में शानदार एक्टिंग की झलक दिखाकर छाईं इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म की शानदार सफलता से गदगद हैं और उन्होंने इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर झलक दिखाई है. शेयर्ड तस्वीर में एक्ट्रेस 'एनिमल' की सफलता का जश्न मनाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर तृप्ति डिमरी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मिरर के सामने खड़ी हैं और केक काटती नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह सिंपल लुक में तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. तृप्ति की खूबसूरती उनकी स्माइल बढ़ाती नजर आ रही हैं. शेयर्ड तस्वीर में तृप्ति डिमरी ब्लैक कलर का टॉप और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह कमाल की लग रही हैं.
बता दें कि फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना हैं. संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म में तृप्ति डिमकी की रोल को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि उन्हें अब न्यू नेशनल क्रश का टैग भी दे चुके हैं. फिल्म में भाभी-2 का टैग भी तृप्ति को लग चुका है. इस बीच बता दें कि तृप्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाजवाब, ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.