कोझिकोड : केरल के एक ट्रांसजेंडर कपल (जिया पावल और जहाद) ने पैरेंट्स बनने का मामला सामने आया है. यह देश में ऐसा पहला मामला हैस जब किसी ट्रांसमैन की डिलीवरी हुई है. दरअसल, यह ट्रांसजेंडर कपल बीती 8 फरवरी को पेरेंट्स बन चुका है. जहाद ने अपनी कोख से एक बच्चे को जन्म दिया है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे संग तस्वीर शेयर कर अपने चाहनेवालों को यह गुडन्यूज दी है. कपल ने अभी तक बच्चे के जेंडर का खुलासा नहीं किया है. कपल ने कहा है कि वक्त आने पर वह इसका खुलासा करेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जिया पावल ने बताया है कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. ट्रांस कपल ने पेरेंट्स बनने से पहले सोशल मीडिया पर कई मैटरनिटी फोटोशूट साझा किए थे. वहीं, पेरेंट्स बनने के बाद पावल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, '8 फरवरी को सुबह 9.37 बजे लंबे इंतजार के बाद अपना सपना पूरा हुआ. यह एहसास सबस अलग है, आप सभी का शुक्रिया'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
केरल स्वास्थ्य मंत्री ने भी दी बधाई
कपल की इस खुशी के मौके पर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने भी बधाई दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा है कि जब वह कोझिकोड आएंगी तो उनसे जरूर मिलेंगी. बात यही खत्म नहीं होती है, उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात की है और जच्चा और बच्चा दोनों का इलाज फ्री में करने का आदेश दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
डॉक्टर की स्पेशल टीम ने की डिलीवरी
मीडिया की मानें तो भारत में ऐसा पहला केस होने पर इस केस पर खास नजर रखी गई और डिलीवरी के लिए डॉक्टर की स्पेशल टीम तैयार की गई. डॉक्टर ने बड़ी ही सूझ-बूझ से ही इस डिलीवरी को अंजाम दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब पता चलेगा बच्चे का जेंडर ?
सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि बच्चा बड़ा होने पर अपने जेंडर का खुद खुलासा करेगा. बता दें, यह कपल कोझिकोड का रहने वाला है. जिया पावल 22 साल और मां बनने वाला जहाद 23 साल का है. जिया पावल एक शास्त्रीय नृत्य शिक्षिका हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नृत्य के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं, जहाद तिरुवनंतपुरम के हैं और मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले वह बतौर अकाउंटेंट काम कर रहे थे.
ये भी पढे़ं : मुश्किलों से भरी इस लेस्बियन कपल की लवस्टोरी का देखें शानदार वेडिंग फोटोशूट