ETV Bharat / entertainment

Jawan Trailer: मोस्ट अवेटेड 'जवान' का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर इस दिन होगा रिलीज, 'किंग खान' ने स्पेशल डिमांड के साथ फैंस को किया इनवाइट - शाहरुख खान मूवी जवान ट्रेलर रिलीज डेट

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले फिल्म के ट्रेलर लांच ने सबकी एक्साइमेंट बढ़ा दी है, क्योंकि शाहरुख ने ट्रेलर लांच के लिए बुर्ज खलीफा को चुना है.

Jawan trailer release on burj khalifa
बुर्ज खलीफा पर होगा 'जवान' का ट्रेलर रिलीज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:01 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी कमाल की है, और बात अगर दुबई की हो तो बात ही कुछ और है. दुबई शाहरुख के लिए काफी खास है और वहां उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इसी के चलते शाहरुख अपने स्पेशल मुमेंट दुबई के साथ भी सेलिब्रेट करते हैं, हाल ही में शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के ट्रेलर लांच के लिए बुर्ज खलीफा को चुना.

बुर्ज खलीफा पर होगा ट्रेलर लांच
हाल ही में शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जवान' का जश्न मैं आपके साथ ना सेलिब्रेट ना करुं ये हो नहीं सकता, आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, मेरे साथ 'जवान' को सेलिब्रेट करिए और चूंकि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ रंग पहन कर आओ, क्या कहते हैं? तैयार'.

  • Jawan ka jashn main aapke saath na manau yeh ho nahin sakta. Aa raha hoon main Burj Khalifa on 31st August at 9 PM and celebrate JAWAN with me. And since love is the most beautiful feeling in the world, toh pyaar ke rang mein rang jao and lets wear red...what say? READYYYY! pic.twitter.com/IUi4AkGrZy

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्पेशल अपीयरेंस के साथ किया इनवाइट
शाहरुख ने अपने फैंस को बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर लांच के लिए लाल रंग पहनने की डिमांड रखी है. उन्होंने कहा, 'प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है तो आप सभी बुर्ज खलीफा पर लाल रंग पहन कर आइए और 'जवान' को सेलिब्रेट करिए'. शाहरुख की इस स्पेशल डिमांड पर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और स्पेशल अपीयरेंस के साथ शाहरुख की जवान का ट्रेलर देखने के लिए तैयार है. 'जवान' का ट्रेलर 31 अगस्त को रात 9 बजे रिलीज होगा. 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी कमाल की है, और बात अगर दुबई की हो तो बात ही कुछ और है. दुबई शाहरुख के लिए काफी खास है और वहां उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इसी के चलते शाहरुख अपने स्पेशल मुमेंट दुबई के साथ भी सेलिब्रेट करते हैं, हाल ही में शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के ट्रेलर लांच के लिए बुर्ज खलीफा को चुना.

बुर्ज खलीफा पर होगा ट्रेलर लांच
हाल ही में शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जवान' का जश्न मैं आपके साथ ना सेलिब्रेट ना करुं ये हो नहीं सकता, आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, मेरे साथ 'जवान' को सेलिब्रेट करिए और चूंकि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ रंग पहन कर आओ, क्या कहते हैं? तैयार'.

  • Jawan ka jashn main aapke saath na manau yeh ho nahin sakta. Aa raha hoon main Burj Khalifa on 31st August at 9 PM and celebrate JAWAN with me. And since love is the most beautiful feeling in the world, toh pyaar ke rang mein rang jao and lets wear red...what say? READYYYY! pic.twitter.com/IUi4AkGrZy

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्पेशल अपीयरेंस के साथ किया इनवाइट
शाहरुख ने अपने फैंस को बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर लांच के लिए लाल रंग पहनने की डिमांड रखी है. उन्होंने कहा, 'प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है तो आप सभी बुर्ज खलीफा पर लाल रंग पहन कर आइए और 'जवान' को सेलिब्रेट करिए'. शाहरुख की इस स्पेशल डिमांड पर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और स्पेशल अपीयरेंस के साथ शाहरुख की जवान का ट्रेलर देखने के लिए तैयार है. 'जवान' का ट्रेलर 31 अगस्त को रात 9 बजे रिलीज होगा. 'जवान' 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 28, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.