हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से भी खूब चर्चा में रहते हैं. टाइगर श्रॉफ का बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी से ब्रेकअप के बाद रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल हो गया. हाल ही में एक टाइगर एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस से उस वक्त चर्चा में आ गये, जब उनका नाम दीशा धनुका से जोड़ा जाने लगा. दीशा फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़ी हुई हैं और एक फिल्म प्रोड्क्शन कंपनी में सीनियर पोजिशन पर काम करती हैं. अब जब टाइगर और दीशा के कनेक्शन की खबरें सोशल मीडिया पर दौड़ीं तो टाइगर हरकत में आ गये. अब एक्टर ने अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोले टाइगर श्रॉफ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर ने दीशा संग उड़ रहीं उनकी रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, मुझे लगा कि कुछ महीने पहले मेरा लिंक किसी और से हो गया है, लेकिन नहीं, मैं पिछले दो साल से सिंगल हूं, दूसरी ओर, दीशा ने इस मामले पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
गौरतलब है कि टाइगर और दीशा को लेकर कहा रहा था कि वो दोनों एक साल से मिल रहे हैं. कहा तो यह भी गया था कि टाइगर को दीशा फिल्म स्क्रिप्ट रिलेटेड सुझाव भी दे रही थीं. इतना ही नहीं अफवाहों में यह भी कहा गया था कि टाइगर की फैमिली को दीशा पसंद है.
बता दें, टाइगर श्रॉफ अब अक्षय कुमार संग फिल्म बड़े मिया छोटे मिया में फुल ऑफ एक्शन मोड में नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं : Singham Again : टाइगर श्रॉफ की 'सिंघम अगेन' में एंट्री!, रोहित शेट्टी की फिल्म में निभाएंगे ये धांसू रोल