हैदराबाद : सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 से चर्चा में हैं. फिल्म का इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है, जो आने वाले दिनों रिलीज होगा. इससे पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म से बार-बार अपने दमदार लुक में पोस्टर शेयर कर रहे हैं. सलमान खान ने फिल्म टाइगर 3 से अपना तीसरा पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह एंग्री लुक में दिख रहे हैं.
फिल्म का नया पोस्टर
टाइगर 3 से जारी हुए नए पोस्टर में सलमान खान का लुक देखते ही बन रहा है, जिसे फैंस सराहा रहे हैं. सलमान खान ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर कर बताया है कि फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने में अब बस 3 दिन बचे हैं.
कब रिलीज होगा टाइगर 3 का ट्रेलर
हाल ही में फिल्म का पहला टीजर सामने आया था, जिसमें सलमान खान को देख उनके फैंस खूब एक्साइटेड हो गए थे और आज 4 अक्टूबर को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से आखिरकार पर्दा हटा ही दिया गया है. बता दें, फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को तैयार कर उसे रिलीज करने की तैयारी हो गई है. टाइगर 3 का ट्रेलर आगामी 16 अक्टूबर को रिलीज होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म?
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 का यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की फुल ऑफ एक्शन और एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और विलेन के रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा. फिल्म टाइगर 3 आगामी 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.