मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई फिल्म 'टाइगर 3' के पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' का टीजर जारी कर दिया गया है. मेकर्स ने इसे यश राज फिल्म फिल्म्स के यूट्यूब चैनल में अपलोड किया है. फिल्म का पूरा गाना 23 अक्टूबर को रिलीज होगा.
सलमान खान ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'लेके प्रभु का नाम' का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'टाइगर और जोया, पार्टी के लिए तैयार हैं. लेके प्रभु का नाम 23 अक्टूबर को धूम मचाने आ रहा है. देखो एक छोटी झलक... 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज.'
गाने की टीजर की शुरुआत सलमान खान के नाम से होता है. 'टाइगर' की कुछ शानदार लुक्स दिखाए गए है. इसके बाद कैटरीना के नाम के साथ उनका इंट्रोडक्शन फैंस को दिया गया है. फिर फैंस को बताया जाता है कि टाइगर और जोया वापस लौट रहे हैं. छोटी क्लिप से, यह स्पष्ट है कि सलमान और कैटरीना कैफ सिर्फ एक पार्टी के लिए तैयार नहीं हुए हैं, बल्कि वे रेगिस्तान में अपने शानदार डांस मूव्स और ग्लैमर से लोगों का दिल जीतने के भी रेडी हैं.
सलमान खान (टाइगर) और कैटरीना कैफ (जोया) के डांस ने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. दोनों की 'सिजलिंग केमिस्ट्री' की वाहवाही हर कोई कर रहा है. 'लेके प्रभु का नाम' का फुल सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.