मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर और नयनतारा के हसबैंड विग्नेश शिवन भी आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिये अहमदाबाद के स्टेडियम में मौजूद थे. जहां चैन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाईटन्स के बीच फाइनल मैच होने वाला था. जिसमें चैन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की है. विग्नेश ने चैन्नई सुपरकिंग्स के जीतने पर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बारिश के कारण रोकना पड़ा था मैच:
दरअसल चैन्नई और गुजरात के बीच मैच काफी समस्याओं के साथ खत्म हुआ. क्योंकि मैच रविवार को होना था लेकिन उस दिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मैच को अगले दिन के लिये पोस्टपोन करना पड़ा. अगले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और फिर बारिश रुकने पर मैच को शुरु किया गया जिसमें चैन्नई की जीत हुई. इसीलिये फैंस को काफी इंतजार करना पड़ा. जिसकी फोटो भी विग्नेश ने शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा,'प्रार्थना, पूरे मैच के लिये'.और चैन्नई जीती तो उसकी आतिशबाजी के साथ विग्नेश ने एक फोटो डाला और लिखा कि,' खुशी यही है, क्या दिन है omg सीएसके जस्ट रुल्ड इट अगेन'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
धोनी की पत्नी साक्षी के साथ पोस्ट की फोटो
वहीं विग्नेश ने एक वीडियो डाला जिसमें चैन्नई के विनिंग मुमेंट की झलक दिखाई दी. जिसके कैप्शन में विग्नेश ने लिखा कि,' मेरी जिंदगी के खूबसूरत पलों में ये मूमेंट काफी स्पेशल था. चैन्नई की जीत और क्या चाहिये हमें, ये सबसे लंबा फाइनल था कुछ दिनों का इंतजार और सबसे बेहतरीन खेल के साक्षी'. एक फोटो विग्नेश ने महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धानी के साथ भी शेयर की जिसमें वे सभी चैन्नई की जीत को चेरिश कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">