हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतने से पहले अपनी धुन पर पूरी दुनिया को नचाया और अभी भी देसी-विदेशी लोग इस गाने को इन्जॉय कर रहे हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने वर्ल्ड लेवल पर अपने डांस और अभिनय से झंडे गाड़ दिए हैं. अब राम चरण की पत्नी उपासना ने भी पति राम चरण पर जमकर प्यार लुटाया है और साथ ही उन्हें स्पेशल बताया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मेरा स्पेशल प्यार- उपासना
बहुत जल्द मां बनने की गुडन्यूज देने वालीं उपासना ने स्टार पति राम चरण और फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपना प्यार जताया है. उपासना ने पति के लिए लिखा है, 'यह मेरा स्पेशल प्यार, बहुत ही ज्यादा धन्यवाद और मैं बहुत खुश हूं, इस एक साल तक मेरा विश्वास और भी ज्यादा मजबूत हो गया, प्योर हार्ट को सभी ची के लिए बधाई, वल्ली पिन्नी और रमा अम्मा इस सीन के अहम किरदार, हम आपकी खूब तारीफ करते हैं'.
10 साल बाद पेरेंट्स बनेगा कपल
बता दें, इन दिनों आरआरआर स्टार राम चरण के परिवार में खुशियां बिस्तर लगाकर लेटी हुई हैं. एक तो ऑस्कर की बड़ी जीत ने पूरे परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल बना दिया है और वहीं अब कपल शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है. बता दें, साल 2012 में शादी करने के बाद 10 साल बाद उपासना अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
उपासना प्रेग्नेंट है यह गुडन्यूज उनके मेगास्टार ससुर चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. अब पूरे परिवार को घर में नन्हें मेहमान के आने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें : Oscars Awards 2023 : ऑस्कर्स में छाया RRR स्टार राम चरण का पत्नी संग रेड कार्पेट लुक, जूनियर NTR ने कही ये बात