मुंबई: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिल्म महोत्सव में से एक कान्स फिल्म महोत्सव में दुनियाभर के जाने माने सितारे शामिल होते हैं. वहीं इस फेस्टिवल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेस्ट फिल्म, एक्टर-एक्ट्रेस, डायरेक्टर और अन्य प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाता है. यह 76 वां कान्स फेस्टिवल था जो कि 16 मई से 27 मई तक चला. इसी के साथ कान्स में अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस को अवॉर्ड दिये गये.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म की कैटेगरी में जस्टिन ट्रिट की फ्रेंच कोर्टरूम थ्रिलर 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ने 76वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड जीता है. ट्रीट कान का शीर्ष सम्मान जीतने वाली तीसरी महिला निर्देशक हैं, लेकिन तीन साल में दूसरी, जूलिया डुकोर्नौ के बाद. जेन कैंपियन 1993 में पहली महिला पाल्मे डी'ओर विजेता थीं.
वहीं बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में जापानी अभिनेता कोजी याकुशो ने कान्स फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. यह पुरुस्कार उन्हें विम वेंडर्स की 'परफेक्ट डेज़' फिल्म में उनकी भूमिका के लिए मिला, जिसमें उन्होंने एक टॉयलेट क्लीनर की भूमिका निभाई. और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार निर्देशक नूरी बिलगे सीलन के तुर्की नाटक 'अबाउट ड्राई ग्रास' की स्टार मर्व दिज़दार को मिला. दिज़दार ने अपना पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं यह पुरस्कार उन सभी महिलाओं को समर्पित करना चाहूंगी जो इस दुनिया में कठिनाइयों से उबरने और उम्मीद बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं'.